Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

एक हफ्ते पहले ही बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने स्क्रैम्बलर 1200 के 2021 वर्जन को पेश किया था। अब कंपनी नई 900 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को पेश कर दिया है, जिसमें कंपनी ने एक अपडेटेड इंजन और एक स्पेशल एडिशन वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी सिर्फ 775 यूनिट की ही बिक्री होगी।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

इस लिमिटेड एडिशन बाइक का नाम स्ट्रीट स्क्रैम्बलर सैंडस्टॉर्म रखा गया है। माना जा रहा है कि इन दोनों ही बाइक्स को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस नई बाइक को साल 2017 के मॉडल द्वारा पेश किए गए बेस पर बनाया गया है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

नई 2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर डुअल हाई एग्जॉस्ट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट्स और एक साइड प्लेट दी गई है। वहीं दूसरी ओर इस 2021 वर्जन में प्रीमियम डीटेल्स जैसे थ्रॉटल बॉडी ट्रिम्स के लिए ब्रश एल्यूमीनियम, हील प्रोटेक्टर्स और हेडलाइट ब्रैकेट को जारी रखा है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

इस बाइक की सीट के लिए नई लेदर और टेक्सटाइल सीट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 'बेयरट्रैप' स्टाइल फुटपेग, लॉक करने योग्य टैंक या फ्रंट फेंडर भी मिलता है। इस बाइक को कस्टमाइज कराने का भी विकल्प दिया गया है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

कंपनी ने कस्टमाइजेशन के लिए इच्छुक ग्राहकों के लिए ट्रायम्फ की 120 ओरिजनल एक्सेसरीज पेश की है, जिसमें साइड केस भी शामिल हैं। कंपनी ने नई ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर को जेट ब्लैक, अर्बन ग्रे और मैट खाकी में मैट आयरनस्टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

इस बाइक में बॉनविल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो यूरो5 उत्सर्जन नियमों पर आधारित है। इसमें 900 सीसी का इनलाइन ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो सिर्फ 3,250 आरपीएम पर 80 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ 65 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

केक पर आइसिंग हाई डबल साइड आउटलेट एग्जॉस्ट दिया गया है, जो इसे एक क्लासिक और शक्तिशाली एग्जॉस्ट नोट प्रदान करता है। स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में ब्रेकिंग के लिए सिंगल फ्रंट डिस्क और ब्रेम्बो कैलीपर का इस्तेमाल जारी रखा गया है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

इसके अलावा इस बाइक में 19-इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो मेट्जेलर टोरान्स टायरों के साथ आते हैं। कंपनी ने इस में बाइक तीन ड्राइविंग मोड- रोड, रेन और ऑफ रोड पेश किए हैं और इसके साथ ही इसमें एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।

Triumph Street Scrambler Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक हुई लॉन्च, जल्द आने वाली है भारत

इसके अलावा इस बाइक में इम्मोबिलाइज़र और यूएसबी पावर सॉकेट भी देखने को मिलता है। इसकी कीमत की बात करें तो 2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को 10,800 यूरो यानी लगभग 9.79 लाख रुपये की की कीमत पर उतारा गया है और यह जुलाई माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India Bound Triumph Street Scrambler 900 And Scrambler Sandstorm Launched Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X