India Bike Week 2021: 4-5 दिसंबर को आयोजित की जायेगी इंडिया बाइक वीक, जानें

इंडिया बाइक वीक भारत में आयोजित होने वाली एशिया की सबसे बड़ी मोटरबाइक त्योहार है, इसका 2021 संस्करण 4 और 5 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। यह इस बार और भी खास होने वाली है तथा इसे अम्बा वैली में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कई बाइक्स दिखाए जायेंगे, स्टंट किये जायेंगे तथा बाइक और उससे जुड़े सामानों की बिक्री की जायेगी।

इंडिया बाइक वीक

इसमें स्टंट प्रतिस्पर्धा रखी गयी है जिसमें देश भर के स्टंट टीम भाग लेंगे और ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ेंगे। यहां पर भारत की सबसे बड़ी बाइक एग्जीबिशन जोन लगाई जायेगी, यहां पर राइडिंग किट्स, बाइक एक्सेसरीज, सभी तरह व आकार के गियर बेचे जायेंगे, साथ ही लाइव म्यूजिक एक्ट्स व कई लॉन्च किये जायेंगे, इसके साथ ही बाइक से जुड़ी सभी चीजें देखनें को मिलेंगी।

साथ ही दुनिया भर के बाइक के क्षेत्र में जानें माने लोग आने वाले हैं। देशभर के 400 मोटरसाइकिल क्लब इसमें भाग लेने वाले हैं, जहां पर इनकी मुलाक़ात होगी। इसके साथ ही सबसे तेज बाइक व कार ड्रैग रेस कराई जायेगी। यहां पर आपको लोगों का कलेक्शन भी देखनें को मिलेगा, जिसमें सालों से रखी पुरानी बाइक्स से लेकर सबसे अच्छी कस्टम बाइक्स शामिल है।

7 नवंबर से लोग कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करवा सकते हैं तथा टिकट्स की बिक्री 17 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस साल लोगों की संख्या सीमित रखी जायेगी और ऐसे में कंपनी लोगों को जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करने को कह रही है। इस बाइक फेस्टिवल में आमतौर पर देश और दुनिया के 20,000 से अधिक लोग भाग लेते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India bike week 2021 dates location more details
Story first published: Thursday, October 28, 2021, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X