Ignitron Motocorp ने साईबोर्ग के नाम से इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में किया प्रवेश, योडा होगी पहली बाइक

देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसको ही देखतें हुए आज Ignitron Motocorp ने भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश कर लिया है, कंपनी ने इस सेगमेंट में साईबोर्ग के नाम से प्रवेश किया है। इसके तहत कंपनी कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट, सुरक्षित व पर्यावरण सुरक्षा से जुड़ी तकनीक के साथ लायी जायेगी।

साईबोर्ग

साईबोर्ग ब्रांड के तहत कई नई बाइक्स लायी जाने वाली है जो कि नए राइडर्स को भी सूट करेगी व वर्तमान राइडर्स को भी भाएगी। कंपनी का कहना है कि उनका ध्यान सबसे सुरक्षित बाइक्स बनाने की ओर होगा, इसके साथ ही वह भविष्य में बैटरी तकनीक व निर्माण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के तरीके खोजने पर भी काम करेगी। कंपनी ने निर्माण व असेम्बली कार्य अपने मानेसर स्थित प्लांट में शुरू कर दिया है।

शुरूआती दौर में कंपनी अपने इस प्लांट में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40,000 यूनिट के उत्पादन की क्षमता रखने वाली है। साईबोर्ग भारतीय बाजार में मिड व हाई स्पीड सेगमेंट में तीन प्रोडक्ट लाने वाली है। कंपनी की पहली मॉडल क्रूजर बाइक योडा होगी। योडा एक क्रूजर बाइक है जिसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और कंपनी इसे सभी तरह के इलाकों में टेस्ट कर रही है।

कंपनी का दावा है कि योडा भारत कि पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होने वाली है जो कि स्वैप की जा सकने वाली बैटरी के साथ आती है। यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है जो एक इलेक्ट्रिक बाइक को पूरी क्षमता के साथ टेस्ट करना चाहते हैं। वहीं मास मार्केट को ध्यान में रखते हुए कंपनी दो वाजिब दाम, अच्छी रेंज व दमदार मोटर वाली बाइक्स भी लाने वाली है।

कंपनी का कहना है कि वह अच्छी सेल्स व सर्विस नेटवर्क रखने वाली है जो देश के उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी इलाके में उपस्थित होंगे। कंपनी रोड साइड असिस्टेंस के लिए भी पार्टनरशिप करने वाली है, इसके साथ ही हर 1 किलोमीटर में उपस्थित रहने वाली बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर भी काम कर रही है। यह कॉम्पैक्ट होम चार्जर होने वाली है जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक फास्ट चार्ज कर देती है। Ignitron Motocorp की स्थापना मार्च 2021 में की गयी है और कंपनी साईबोर्ग ब्रांड के नाम से अपने प्रोडक्ट लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ignitron motocorp enters electric two wheeler segment cyborg details
Story first published: Tuesday, December 28, 2021, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X