Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

हाल ही में ऑस्ट्रिया की बाइक कंपनी हस्कवरना (Husqvarna) ने लिमिटेड एडिशन विटपिलेन 701 (Vitpilen 701) का खुलासा किया है। यह बाइक इटालियन फैब्रिक कंपनी रीप्ले (Replay) के सहयोग से तैयार की गई है। कंपनी ने पहले भी लिमिटेड एडिशन 701 सुपरमोटो और 701 एन्ड्यूरो लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि कंपनी लिमिटेड एडिशन विटपिलेन 701 के सिर्फ 10 यूनिट्स का ही निर्माण करेगी।

Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

इस मिडिल वेट बाइक को कंपनी ने नए रंग, ग्राफिक्स और फीचर के साथ पेश किया है। कंपनी इस बाइक के साथ स्पेशल एक्सेसरीज भी दे रही है। विटपिलेन 701 में 692.7 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 75 बीएचपी की पॉवर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

कंपनी ने इस बाइक में राइड-बाय-वायर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। वहीं ब्रेकिंग और सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए ब्रेम्बो के ब्रेक और WP Apex सस्पेंशन किट का इस्तेमाल किया है।

Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

बता दें कि 701 सुपरमोटो और 701 एन्ड्यूरो में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हस्कवरना 701 सुपरमोटो एक सिटी बाइक है, वहीं 701 एन्ड्यूरो को खासतौर पर ऑफरोड या एडवेंचर राइड के लिए डिजाइन किया गया है।

Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

भारत में हस्कवरना विटपिलेन 701 के छोटे मॉडल विटपिलेन 250 की बिक्री कर रही है। फिलहाल, कंपनी इस बाइक को केवल यूरोप के बाजार के लिए उपलब्ध करने वाली है। कंपनी ने बाइक को डीलरशिप पर उपलब्ध करने या कीमत से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं की है।

Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

आपको बता दें कि भारत में बजाज हस्कवरना की बाइक्स का उत्पादन करती है। कंपनी ने हाल ही में स्वार्टपिलेन 125 सीसी बाइक का उत्पादन पुणे स्थित चाकन प्लांट में शुरू किया है। यह बाइक यूरोप के बाजार के लिए बनाई जा रही है और इसे भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा।

Husqvarna की शानदार बाइक Vitpilen 701 का हुआ खुलासा, बनाई जाएगी केवल 10 यूनिट

भारत की बात करें तो कंपनी किफायती सेगमेंट में 200 सीसी और प्रीमियम सेगमेंट में 400 सीसी बाइक पर काम कर रही है। इन दोनों बाइक्स को भारत में टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा गया है। हालांकि, अब कंपनी 125 सीसी बाइक के साथ सबसे किफायती सेगमेंट में बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Husqvarna Vitpilen 701 limited edition unveiled engine features details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 8, 2021, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X