मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

Hot Wheels को बच्चों के खिलौने बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। Hot Wheels सामान्य रूप से बच्चों के लिए ऑटोमोबाइल खिलौने बनाने का काम करती है। लेकिन आप जितना सोचते हैं, Hot Wheels उससे कहीं बढ़कर है। अब Hot Wheels ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

इसके लिए कंपनी ने अमेरिकी इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल निर्माता कंपनी Super73 से हाथ मिलाया है। कंपनी ने फ्लैगशिप मॉडल Super73-RX के रियर लाइफ मॉडल को बनाने के लिए यह साझेदारी की है। Hot Wheels X Super73-RX की केवल 24 यूनिट्स ही बनाई गई हैं।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

खास बात यह है कि ये सभी 24 यूनिट्स पहले ही बिक चुकी हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 5,000 यूएस डॉलर रखी गई है, जोकि करीब 3.71 लाख रुपये के बराबर है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही एक कॉस्मेटिक ओवरहाल मिलता है, जिससे यह बहुत ही शानदार लगती है।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

Hot Wheels X Super73 RX को एक नई लिवरी में रखा गया है, जिसमें ब्लू और ऑरेंज टैंक पर हॉट व्हील्स ब्रांडिंग के साथ फ्रेम पर समान रंगीन धारियों का इस्तेमाल किया गया है। इसके यूनीक कलर स्कीम को ब्लैक कलर के पैनल्स के साथ रखा गया है, जिससे इसे एक स्पोर्टी अलील मिलती है।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

इसके हैंडलबार पर फोम और सैडलमेन की कस्टम कढ़ाई वाली सीट लगाई गई है, जिसमें Hot Wheels ब्रांड का लोगो दिया गया है। बाइक की ऑल-ब्लैक थीम के साथ निरंतरता बनाए रखने के लिए कंपनी ने बैटरी टैंक पैड, चेन और फ्रेम के बीच में स्थित बड़े स्टेनलेस स्टील पैनल को ब्लैक आउट कर दिया है।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

इसके पावरट्रेन की बात करें तो इस e-Bike में 960-वाट-आवर की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके रियर व्हील पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। इसमें लगी 2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर 2.7 बीएचपी की पावर प्रदान करती है।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

इस e-Bike की अधिकतम रफ्तार 32 किमी प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज होने पर 65 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है। हालांकि, राइडर इको पेडल असिस्ट मोड में पैडल चलाकर रेंज को 120 किलोमीटर तक बढ़ा सकता है। Super73 RX की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा आंकी गई है।

मशहूर Hot Wheels कंपनी ने बनाई Electric Motorcycle, बच्चों के खिलौने बनाने के लिए फेमस

चार्जिंग की बात करें तो पांच-एम्पियर चार्जर से बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 3-4 घंटे लगते हैं। वहीं 3-एम्पियर चार्जर का इस्तेमाल करने पर इसे 6-7 घंटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार बैटरी पैक के साथ इस बाइक का वजन सिर्फ 36 किग्रा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hot wheels electric motorcycle debuts range upto 120 kms details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X