होंडा टू-व्हीलर्स ने दो प्लांट में उत्पादन किया शुरू, डीलरों की करेगी मदद

होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया ने शनिवार से वाहनों का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी ने हरियाणा के मानेसर और राजस्थान के टपूकड़ा और गुजरात के विठलपुर स्थित प्लांट में चरणबद्ध तरीके से उत्पादन शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी कर्नाटक के नरसापुर में उत्पादन शुरू नहीं किया है। कंपनी ने लॉकडाउन से प्रभावित अपने अधिकृत डीलरों के लिए समर्थन की घोषणा की है। इस विशेष पहल में, कंपनी 30 दिनों या उससे अधिक समय के लिए पूर्ण लॉकडाउन के तहत डीलर की सूची की पूरी ब्याज लागत वहन करेगी।

होंडा टू-व्हीलर्स ने दो प्लांट में उत्पादन किया शुरू, डीलरों की करेगी मदद

बता दें कि देश में 15 अप्रैल के बाद से कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसके बाद कई वाहन कंपनियों ने अपने प्लांट और डीलरशिप को बंद करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, अब कोरोना संक्रमण में कमी के साथ लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। वाहन कंपनियां को सरकार की तरफ से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्पादन शुरू करने की इजाजत दी गई है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने दो प्लांट में उत्पादन किया शुरू, डीलरों की करेगी मदद

होंडा ने बढ़ाई टू-व्हीलर्स की वारंटी

होंडा ने लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को राहत देने के लिए वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि को 31 जुलाई, 2021 तक के लिए बढ़ाया है। यह उन वाहनों के लिए लागू है जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस 1 अप्रैल से 31 मई, 2021 के बीच समाप्त हो रही थी। लॉकडाउन के बाद सर्विस सेंटर खुलने पर ग्राहक अनुसूचित सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

होंडा टू-व्हीलर्स ने दो प्लांट में उत्पादन किया शुरू, डीलरों की करेगी मदद

जुलाई तक फिर से लौटेगी रौनक

ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े उद्यमियों की मानें तो पिछले वर्ष भी जुलाई के आसपास बाजार जबरदस्त उठा था। इस बार भी स्थिति ठीक वैसी ही है। कोरोना काल में लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपने खुद के वाहनों को वरीयता दी है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने दो प्लांट में उत्पादन किया शुरू, डीलरों की करेगी मदद

साल की शुरुआत में कोरोना का प्रभाव रहा। लेकिन अब जिस तरह कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी आई है उसके आधार पर जुलाई तक फिर से ऑटोमोबाइल सेक्टर खड़ा हो जाएगा। इसके बाद त्योहारी सीजन में इनकी मांग और बढ़ेगी।

होंडा टू-व्हीलर्स ने दो प्लांट में उत्पादन किया शुरू, डीलरों की करेगी मदद

होंडा टू-व्हीलर्स पर करें 3500 रुपये की बचत

होंडा अपनी बाइक और स्कूटर पर 3,500 रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक मई 2021 तक होंडा टू-व्हीलर की खरीद पर यह लाभ उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत होंडा स्कूटर्स में एक्टिवा, ग्राजिया और डियो को शामिल किया गया है। वहीं, बाइक में शाइन, शाइन एसपी, एक्स-ब्लेड और होर्नेट 2.0 पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Two Wheelers resumes production at three plants in phased manner details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 29, 2021, 21:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X