Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान 23,000 से अधिक राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत काम कर रहे वालंटियर्स को सही बाइक राइडिंग की ट्रेनिंग प्रदान की है। बता दें कि कंपनी जून 2020 से "होंडा रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल" सड़क सुरक्षा अभियान चला रही थी जिसमे महामारी के दौरान बचाव कार्य में लगे 23,000 से अधिक एनएसएस वालंटियर्स को ऑनलाइन माध्यम से सड़क सुरक्षा और सेफ राइडिंग का प्राक्षिण दिया गया।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

होंडा ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इस ऑनलाइन प्राक्षिण अभियान में 16 साल से अधिक उम्र वाले एनएसएस वालंटियर्स को शामिल किया गया था। प्रक्षिण अभियान में 200 कॉलेज और 13 विश्वविद्यालयों से वालंटियर्स ने भाग लिया था। इसमें 30 से ज्यादा शहरों और इलाकों से एनएसएस वालंटियर्स शामिल हुए थे।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभु नागराज ने बताया कि कंपनी 20 से ज्यादा वर्षों से देश में सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है। उन्होंने एनएसएस वालंटियर्स को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में उनका योगदान अमूल्य है।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

इस प्रशिक्षण के दौरान वालंटियर्स को सड़क पर सुरक्षा मानकों का पालन करना सिखाया गया साथ ही उन्हें सड़क पर मिलने वाले साइन बोर्ड और संकेतों का साहिक तरीके से पालन करना सिखाया गया।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

इसके अलावा उन्हें ट्रैफिक लाइट और वाहन से जुड़े अलग-अलग सिग्नल के बारे में भी बताया गया। वालंटियर्स को सड़क दुर्घटनाओं से बचने और दुर्घटना होने की स्थिति में सहायता पहुंचाने के तौर तरीके सिखाये गए। इसके अलावा उन्हें ड्राइव करते समय हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने का महत्वा भी बताया गया।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

बता दें कि होंडा टू-व्हीलर्स जनवरी 2021 में घरेलू बाजार में 4,16,716 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री कर चुकी है। यह जनवरी 2020 की बिक्री से 11 प्रतिशत अधिक है।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

कुल बिक्री की बात करें तो होंडा टू-व्हीलर्स ने जनवरी 2021 में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 437,183 वाहनों को बेचा है। होंडा ने बताया है कि कंपनी लगातार 6 महीनों से मासिक बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही है।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

होंडा स्कूटर बिक्री में सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। बता दें कि होंडा एक्टिवा स्कूटर की अब तक 2.5 करोड़ से अधिक यूनिट्स बेचीं जा चुकी हैं। इस आंकड़े के साथ होंडा एक्टिवा केवल भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर बन गई है।

Honda Road Safety Campaign: होंडा टू-व्हीलर्स ने 23,000 एनएसएस वालंटियर्स को दी सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग

होंडा टू-व्हीलर्स फरवरी में अपनी पॉपुलर एक्टिवा 6जी स्कूटर पर ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी एक्टिवा 6जी स्कूटर की खरीद पर 100 प्रतिशत फाइनेंस का विकल्प दे रही है। इसके अलावा अब स्कूटर को 2,499 रुपये के निम्नतम डाउन पेमेंट पर खरीदने का ऑफर भी दिया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheelers India digitally educates over 23,000 NSS volunteers details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 15, 2021, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X