कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

होंडा बाइक एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने कर्नाटक में 40 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े को छू लिया है। कंपनी का दावा है कि राज्य में सेल्स टॉचपॉइंट और उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार के कारण कंपनी यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुई है। HMSI ने कहा कि वर्तमान में कंपनी कर्नाटक में 380 टचप्वाइंट हैं, जिनमें डीलरशिप और अधिकृत सर्विस सेंटर शामिल हैं।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

होंडा डिजिटल मार्केटिंग रणनीति पर भी जोर दे रही है क्योंकि महामारी के कारण डिजिटल डीलरशिप के अनुभवों के लिए उपभोक्ता की प्राथमिकता बढ़ रही है। HMSI ने यह भी दावा किया है कि उसके स्कूटरों ने राज्य में 49 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी है, वहीं कर्नाटक के दोपहिया बाजार में जापानी कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी 32 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

भारतीय स्कूटर बाजार में होंडा के स्कूटर्स प्रमुख स्थान रखते हैं। कंपनी की अत्यधिक लोकप्रिय एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है वहीं पूरे टू-व्हीलर सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर का स्थान रखती है। कंपनी ने कहा कि उसे कर्नाटक में पहले 20 लाख यूनिट बेचने में 16 साल का समय लगा, जबकि अन्य 20 लाख यूनिट केवल 5 साल में ही बेच लिए गए।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स भारतीय बाजार में कम्यूटर रेंज के साथ प्रीमियम टू-व्हीलर रेंज की भी बिक्री करती है। कंपनी वर्तमान में लोकप्रिय स्कूटर रेंज में Activa, Dio और Grazia 125 मॉडलों की बिक्री करती है। इसके साथ मोटरसाइकिल रेंज में कम्यूटर मॉडल से लेकर प्रीमियम बाइक तक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इन मोटरसाइकिलों में CD110 Dream, Livo, SP125, Shine, Unicorn, Hornet 2.0, X-Blade और CB 200X शामिल हैं।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

होंडा की सर्वाधिक लोकप्रिय Activa स्कूटर ने भारत में 5 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने शुरूआत एक्टिवा स्कूटर से की थी। कंपनी को पहले 2.5 करोड़ ग्राहक बनाने में 16 साल लगे जिसके बाद अगले 2.5 करोड़ ग्राहक केवल 5 साल में ही बन गए। इससे साबित होता है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर 2021 में कुल 3,94,623 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि 37,584 यूनिट दोपहिया वाहनों को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है। अक्टूबर 2021 में Honda Motorcycle ने कुल मिलाकर (घरेलू+निर्यात) 4,32,207 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है। वहीं कंपनी ने निर्यात के मामले में 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

होंडा टू-व्हीलर्स इस त्योहारी सीजन में अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। अगर आप इस महीने बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो होंडा के टू-व्हीलर्स की खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं। होंडा के दोपहिया वाहनों पर फेस्टिव सीजन ऑफर 30 नवंबर, 2021 तक लागू है।

कर्नाटक में Honda के दोपहिया वाहनों की बिक्री 40 लाख यूनिट के पार, Activa की बिक्री सबसे अधिक

फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को कई तरह का डिस्काउंट दे रही है। अगर आप होंडा की बाइक या स्कूटर ईएमआई (EMI) पर खरीद रहे हैं और SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको वाहन की कीमत का 5% का कैशबैक दिया जाएगा जो अधिकतम 5,000 रुपये तक हो सकता है। यह ऑफर होंडा शाइन, एक्टिवा 3जी, एक्टिवा 125 समेत होंडा के सभी बाइक और स्कूटर रेंज पर उपलब्ध किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheeler sales milestone 40 lakh units in karnataka details
Story first published: Thursday, November 18, 2021, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X