होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में 3,85,533 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 की बिक्री में 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जुलाई 2021 में होंडा के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 3,40,133 यूनिट और निर्यात 45,400 यूनिट दर्ज की गई।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने बताया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव से बाहर निकलते ही कंपनी ने वाहनों का उत्पादन बढ़ा दिया है। होंडा ने लगभग सभी राज्यों में अपने डीलरशिप दोबारा खोल दिए जिससे जुलाई में ग्राहक पूछताछ के लिए शोरूम पहुंचने लगे। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले त्योहारों के महीनों में बिक्री में पहले की तरह तेजी आ सकती है।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

होंडा ने बढ़ाई टू-व्हीलर्स की कीमत

होंडा ने अपने लाइनअप में मौजूद सभी दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसमें बाइक व स्कूटर के सभी मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में 740 रुपये से लेकर 3,745 रुपये की बढ़ोतरी की है।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

होंडा ने 2021 की शुरुआत में कई नए शहरों में प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप को शुरू किया है। कंपनी ने दिल्ली, चंडीगढ़ और चेन्नई में बिगविंग डीलरशिप को शुरू किया। इन डीलरशिप से कंपनी बाइक्स की होम डिलीवरी भी दे रही है।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

होंडा ने शुरू की बाइस की डिलीवरी

होंडा ने देश भर में अपनी बिगविंग डीलरशिप से होंडा CB650R और CBR650R की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा कंपनी कुछ चुनिंदा शहरों में नई गोल्डविंग (2021 Gold Wing) की भी डिलीवरी कर रही है। नई होंडा गोल्ड विंग को 37.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक भी भारत में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन (CKD) रूट के माध्यम से लायी जा रही है।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

2021 गोल्ड विंग को चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें राइडर और पिलियन कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए अपडेट भी दिया गया है। नई गोल्ड विंग में पहले के तरह ही 1,833 सीसी, लिक्विड-कूल्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया गया है जो 5,500 rpm पर 125 Bhp का अधिकतम पॉवर और 4,500 rpm पर 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

कोरोना काल में ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होंडा ने बाइक सर्विसिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बुकिंग के बाद ग्राहकों को सर्विसिंग के लिए स्लॉट दिया जा रहा है जिसकी जानकारी उन्हें एसएमएस या ईमेल से दी जा रही है।

होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन

होंडा लगातार बिक्री में नई उपलब्धि भी हासिल कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने गुजरात में एक्टिवा 6जी और शाइन के 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी की है। इसके साथ ही कंपनी लुधियाना में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क की पांचवीं वर्षगांठ भी मना रही है। इस ट्रेनिंग फैसिलिटी में अब तक 1.45 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheeler sales july 385533 units details
Story first published: Tuesday, August 3, 2021, 20:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X