अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

होंडा टू-व्हीलर्स ने कोरोना काल में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल शोरूम की शुरूआत की है जहां ग्राहकों को बाइक खरीदने का डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा। होंडा ने यह वर्चुअल शोरूम अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के लिए शुरू किया है, इसलिए इसमें सिर्फ बिगविंग डीलरशिप से बेचे जाने वाले बाइक ही उपलब्ध होंगे।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

होंडा मोटरसाइकिल की इस वर्चुअल शोरूम पर ग्राहक घर बैठे ही बाइक खरीदने का लाभ उठा सकते हैं। होंडा बिगविंग की वेबसाइट www.hondabigwingindia.com पर वर्चुअल शोरूम से बाइक खरीदने का फायदा उठाया जा सकता है। वर्चुअल शोरूम पर अलग-अलग बाइक्स के एक्सेसरीज भी उपलब्ध किये गए हैं ताकि बाइक खरीदते समय उसे कस्टमाइज भी किया जा सके।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

वर्चुअल शोरूम पर बाइक खरीदने का एक्सपीरियंस बिलकुल असली शोरूम में बाइक खरीदने जैसा है। इसमें बाइक की 360 डिग्री तस्वीरें दिखाई जाती है जिससे बाइक के हर तरफ से पूरी जानकारी मिलती है। इसके अलावा बाइक के हर उपकरण के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई है जिसे ऑडियो विजुअल माध्यम से देखा और सुना जा सकता है।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

इस वेबसाइट पर वर्चुअल चैट सपोर्ट भी दिया गया है जो ग्राहकों की हर समस्या को हल करता है। अपनी होंडा बाइक को कस्टमाइज करने के बाद ग्राहक अपनी नजदीकी बिगविंग डीलरशिप से बाइक की डिलीवरी ले सकते हैं। इस वेबसाइट पर कंपनी ने प्रीमियम बाइक्स के कई तरह के एक्सेसरीज और राइडिंग अपैरल भी उपलब्ध किये हैं।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

होंडा टू-व्हीलर के वर्चुअल शोरूम पर होंडा हाइनेस सीबी350, सीबी350 आरएस, सीबी500 एक्स, सीबी650 आर, सीबीआर 650 आर, अफ्रीका ट्विन, गोल्डविंग और सीबीआर1000 आरआर-आर जैसे प्रीमियम बाइक्स उपलब्ध हैं।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

होंडा की बाइक बिक्री हुई कम

होंडा टू-व्हीलर्स ने अगस्त 2021 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने बीते अगस्त महीने में 4,30,683 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। यह पिछले साल इसी महीने बेचे गए 4,43,969 यूनिट वाहनों के मुकाबले 2.99 फीसदी कम है।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

घरेलू बाजार की बात करें तो Honda Motorcycle ने बीते महीने 4,01,469 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 4,28,231 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। एक्सपोर्ट में 85.63 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 29,214 यूनिट्स का निर्यात किया है जो पिछले साल इसी महीने 15,738 यूनिट थे।

अब घर बैठ उठाएं Honda की बाइक खरीदने का आनंद, लाॅन्च हुआ वर्चुअल शोरूम

होंडा मोटरसाइकिल अगले तीन वर्षों में पूरे भारत में 1,000 आउटलेट जोड़कर देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रही है। होंडा मोटरसाइकिल ने छोटे शहरों सहित ग्रामीण भारत की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस योजना की घोषणा की है। Honda 2Wheelers के वर्तमान में पूरे भारत में लगभग 6,000 आउटलेट हैं, जिसमें डीलर, बिक्री और सर्विस प्वाइंट शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheeler launches virtual showroom for premium bikes
Story first published: Monday, September 6, 2021, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X