होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकिल, होंडा शाइन और होंडा एसपी 125 की कीमतों में वृद्धि की है। होंडा शाइन और होंडा एसपी 125 दोनों की कीमतों में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बढ़ती इनपुट लागत को बताया है।

होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

कीमत में वृद्धि के अलावा दोनों बाइक्स में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। शाइन और एसपी 125 दोनों दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जिनमें फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन और फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन शामिल है। होंडा शाइन और एसपी 125 की नई कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

Variants Old Price New Price
Shine 125 (Drum) 71,550 72,787
Shine 125 (Disk) 76,346 77,582
SP 125 (Drum) 77,145 78,381
SP 125 (Disk) 81,441 82,677
होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

होंडा शाइन और एसपी 125 में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 7,500 rpm पर 10.6 Bhp का पॉवर और 6,000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

होंडा बाइक की बिक्री 11% बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल ने जून 2021 में कुल 2,34,029 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल जून माह में कंपनी ने 2,10,879 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने इस साल जून की बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने 2,12,446 यूनिट वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा है, जबकि 21,583 यूनिट वाहनों का निर्यात किया गया है।

होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

होंडा बढ़ाई टू-व्हीलर की वारंटी

होंडा ने यह भी घोषणा की कि वह भारत भर में अपने सभी डीलरशिप में 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और मुफ्त सेवा लाभ का विस्तार करेगी। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि यह फैसला ग्राहकों और कंपनी के सहयोगियों की सुरक्षा और बेहतरी को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है।

होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

वारंटी में विस्तार का लाभ होंडा टू-व्हीलर के उन सभी ग्राहकों को दिया जाएगा जिनकी मुफ्त सर्विस अवधि 1 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 के बीच समाप्त हो रही थी। कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ कंपनी पेंडिंग पड़े सर्विस रिक्वेस्ट को पूरा करेगी।

होंडा शाइन और एसपी 125 हो गई महंगी, कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ी

होंडा ने हाल ही में लॉन्च की गई नई सीबी650 आर (CB650 R) और सीबीआर 650आर (CBR650 R) बाइक्स की डिलीवरी शुरू की है। कंपनी ने इस बाइक के 15 यूनिट्स को मुंबई के शोरूम से डिलीवर किया है। बता दें कि कंपनी इन दोनों बाइक को भारत में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन (CKD) रूट के माध्यम से भारत में ला रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Shine and SP 125 price hiked by Rs 1,200 details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X