Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

जापान की दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनी होंडा एक नई पावरफुल क्रूजर बाइक लाने की तैयारी में है। यह बाइक होंडा रेबेल 500 का ज्यादा पावरफुल वर्जन होगी। इसे रेबेल 1100 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होंडा की इस नई बाइक में 1,100 सीसी का इंजन मिलेगा। वहीं, बाइक की स्टाइलिंग 500 सीसी वाली रिबेल क्रूजर से ली जाएगी।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

रिपोर्ट के अनुसार, होंडा रेबेल 1100 का डिजाइन रेबेल 500 से प्रेरित होगा। नई बाइक शानदार रेट्रो डिजाइन में आएगी, जिसमें राउंड हेडलैम्प, राउंड मिरर्स, टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इस पावरफुल क्रूजर बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा और बाइक की पूरी लाइटिंग एलईडी होगी।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

होंडा रिबेल 1100 क्रूजर बाइक में 1,100 सीसी, पैरलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो कंपनी की फ्लैगशिप बाइक सीआरएफ 1100एल अफ्रीका ट्विन में दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 102 बीएचपी का पाॅवर और 6,250 आरपीएम पर 105 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

होंडा की इस पावरफुल क्रूजर बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी होंगे। इस नई क्रूजर बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक यूनिट सस्पेंशन मिलेंगे।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

होंडा ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस नई क्रूजर बाइक का ग्लोबल डेब्यू नवंबर 2020 के आईकमा मोटरसाइकल शो में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया है। इंटरनैशनल मार्केट्स में लॉन्च किए जाने के कुछ समय बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

बता दें कि होंडा रिबेल 1100 को हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। थाईलैंड में लॉन्च के बाद अब इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। थाईलैंड में इस बाइक के दो वैरिएंट को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 9.29 लाख रुपये और 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

आपको बता दें कि होंडा रिबेल इंटरनेशनल मार्केट में 300 सीसी और 500 सीसी के साथ दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है और रिबेल 300 की भारत आने की सबसे अधिक संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि रिबेल 500 भी भारत में अपना रास्ता बना सकती है।

Honda Rebel 1100 India Launch Plan: होंडा रिबेल 1100 भारत में हो सकती है लाॅन्च, जानें खास बातें

होंडा रिबेल 300 की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रूपए हो सकती है जो कि रॉयल एनफील्ड और जावा मोटरसाइकिल के समकक्ष होगी। रिबेल 500 भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी बाइक को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Rebel 1100 India launch plan features design specifications. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 25, 2021, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X