होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

जापानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल अपनी एक एडवेंचर बाइक होंडा एनएक्स200 भरतीय बाजार में उतारने वाली है। जानकारी के अनुसार होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस एडवेंचर बाइक को आने वाली 19 अगस्त को लॉन्च करेगी। बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसका एक टीजर वीडियो जारी किया था।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

ध्यान देने वाली बात है कि होंडा एनएक्स200 कंपनी की भारत में मौजूद नेकेड बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित होगी और इसी बाइक से इंजन साझा करेगी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि होंडा एनएक्स200 में क्या कुछ मिलने वाला है और क्या फीचर्स हो सकते हैं।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

इंजन और पावर आउटपुट

जैसा कि हमने आपको बताया कि होंडा एनएक्स200 एडवेंचर बाइक कंपनी की ही हॉर्नेट 2.0 से इंजन साझा करने वाली है। इसके साथ ही इसमें हॉर्नेट का ही फ्रेम और ब्रेकिंग हार्डवेयर भी देखने को मिलेगा। इसमें हॉर्नेट का 184 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

होंडा हॉर्नेट 2.0 का यह इंजन 17.3 बीएचपी की पावर और 16.1 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को ही आगे बढ़ा सकती है। हालांकि माना जा रहा है कि संशोधित गियर अनुपात को प्राथमिकता दी जा सकती है।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

डिजाइन

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ समय पहले ही इसका एक टीजर वीडियो जारी किया था, जिसमें इस मोटरसाइकिल के फ्रंट-एंड और ओवर ऑल सिल्हूट की एक झलक देखने को मिलती है। इसके फ्रंट फेस को होंडा सीबी500एक्स से लिया गया है और इसमें हॉर्नेट जैसा ही एलईडी हेडलैंप दिया गया है।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

होंडा एनएक्स200 एडवेंचर मोटरसाइकिल के ओवर ऑल डिजाइन की बात करें तो इसे एक एडवेंचर बाइक का डिजाइन दिया जाएगा। अब चूंकि यह एक एडवेंचर मोटरसाइकिल होने वाली है, जिसके चलते माना जा रहा है कि इसमें एलॉय व्हील की जगह पर स्पोक व्हील दिए जाएंगे।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया द्वारा जारी टीजर वीडिया में देखा जा सकता है कि होंडा की इस एडवेंचर बाइक में एक लंबी विंडस्क्रीन और एक एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट के साथ एक शार्प फेस दिया गया है। इसमें नक्कल गार्ड-माउंटेड एलईडी इंडिकेटर्स और स्प्लिट सीट्स भी मिलने वाली है।

कीमत

ध्यान देने वाली बात यह है कि अपने किसी भी उत्पाद के लिए मूल्य निर्धारण होंडा मोटरसाइकिल के लिए कभी भी महत्वपूर्ण नहीं रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एडवेंचर बाइक होंडा हॉर्नेट से 10,000 रुपये ज्यादा महंगी हो सकती है और इसे लगभग 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है।

होंडा की नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलने वाला है खास

लॉन्च और डिलीवरी

आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल इंडिया अपनी इस नई एनएक्स200 एडवेंचर बाइक को आने वाली 19 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। वहीं इसकी डिलीवरी की बात करें तो माना जा रहा है कि इसके पहले बैच की डिलीवरी सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda nx200 adv set to be launched on 19 aug top things to know details
Story first published: Friday, August 13, 2021, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X