Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India Pvt. Ltd. ने अक्टूबर 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Honda Motorcycle ने बीते माह घरेलू बाजार में 3,94,623 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि 37,584 यूनिट दो-पहिया वाहनों को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में Honda Motorcycle and Scooter India ने कुल मिलाकर 4,32,207 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है। बता दें कि Honda 2Wheelers ने निर्यात के मामले में 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, क्योंकि कंपनी ने बीते साल अक्टूबर माह में 32,721 यूनिट्स को निर्यात किया था।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

कंपनी की बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. के सेल्स एंड मार्केटिंग निदेशक, Yadvinder Singh Guleria ने कहा कि "बहुप्रतीक्षित त्योहारों के मौसम के साथ हम प्रत्येक बीतते दिन के साथ संभावित ग्राहकों से अधिक इंक्वायरी दर्ज करते हुए जुड़ाव में क्रमिक वृद्धि देख रहे हैं।"

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

आगे उन्होंने कहा कि "2डी यानी धनतेरस और दिवाली आने ही वाली है और हम उम्मीद करते हैं कि यह शुभ समय धर्मांतरण के मामले में सकारात्मकता को बढ़ाएगा।" बता दें कि Honda 2Wheelers दो दशकों से ज्यादा समय से भारतीय बाजार में अपने वाहनों की बिक्री कर रही है।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

बता दें कि Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. ने साल 2001 में भारतीय बाजार में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और अब तक कंपनी ने भारत में 5 करोड़ कम्युलेटिव घरेलू बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि कंपनी के लिए एक बहुत सफलता है।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

Honda 2Wheelers इस माह त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए बाइक्स और स्कूटर्स की रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। Honda के दोपहिया वाहनों पर फेस्टिव सीजन ऑफर 1 सितम्बर से 30 नवंबर, 2021 तक लागू किया गया है।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

अगर आप इस त्योहारी सीजन Honda की बाइक या स्कूटर EMI पर खरीद रहे हैं और SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको वाहन की कीमत का 5% का कैशबैक दिया जाएगा, जो अधिकतम 5,000 रुपये तक हो सकता है। इसके तहत Honda Shine, Activa 6G, Activa 125 समेत अन्य दोपहिया वाहन शामिल हैं।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

कंपनी ने वाहन खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डाउनपेमेंट और हाइपोथिकेशन को सरल बना दिया है। अब आप किसी भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी जमा किये बिना ही वाहन खरीदने की पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। Honda 2-Wheelers के डीलर्स सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से प्रोसेस का रहे हैं।

Honda 2Wheelers ने अक्टूबर 2021 में बेचे 4,32,207 यूनिट वाहन, निर्यात में 15% की बढ़त

कंपनी अपने वाहनों को 0% डाउन पेमेंट पर दे रही है यानी अब आप बिना कोई पैसे चुकाए अपनी पसंदीदा Honda बाइक या स्कूटर घर ले जा सकते हैं। कंपनी वाहनों की 100% फाइनेंसिंग की सुविधा दे रही है। इसके अलावा, कंपनी ने वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycles india sales october 432207 units details
Story first published: Tuesday, November 2, 2021, 14:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X