Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

होंडा टू-व्हीलर पिछले साल से भारत में परफॉर्मेंस बाइक लॉन्च कर रही है। कंपनी ने नई बाइक्स की लॉन्च की शुरुआत होर्नेट 2.0 से की, जिसके बाद हाइनेस सीबी 350, सीबी350 आरएस, सीबी500 एक्स और सीबी650 रेंज की बाइक को लॉन्च किया गया। इन सभी बाइक्स की बिक्र कंपनी अपनी प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप से कर रही है। हालांकि, भारत में प्रीमियम बाइक सेगमेंट में उतरने के बाद भी कंपनी का ध्यान 200 सीसी सेगमेंट पर अधिक है।

Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने भारत में एक नई बाइक होंडा एनएक्स200 का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। जानकारी के अनुसार यह बाइक सीबी होर्नेट 2.0 पर आधारित एक एडवेंचर बाइक हो सकती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी सबसे किफायती एडवेंचर बाइक CB190X को चीन में बेच रही है।

Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

अब कंपनी का ध्यान इस बाइक को भारत में लाने का है। हालांकि, यह बाइक चीन में बिकने वाली एडवेंचर बाइक से अलग हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार सीएक्स-02 कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है जिसे कंपनी ने हाल ही में एक ऑटो शो में पेश किया था।

Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

होंडा की सीएक्स-02 कॉन्सेप्ट एक शार्प डिजाइन और और आधुनिक फीचर्स वाली एडवेंचर बाइक है। हालांकि यह बाइक अभी अपने विकास के चरण में है और इसे पूरा होने में समय लग सकता है। लेकिन इस बाइक को पेश कर कंपनी ने अपनी फ्यूचर एडवेंचर बाइक की झलक दे दी है।

Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

बताया जाता है कि अपने छोटे इंजन के चलते होंडा एनएक्स200 एक हार्डकोर एडवेंचर बाइक नहीं होगी। लेकिन इस बाइक में वह सभी खूबियां मौजूद होंगी जो एक एडवेंचर बाइक में होनी चाहिए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बाइक में ऊपर उठे हुए हैंडल बार, हेडलाइट वाइजर, ट्रेवल सस्पेंशन, अपराइट सीटिंग पोजीशन और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इस बाइक की सीट कुशनिंग और राइडिंग क्वालिटी भी बढ़िया होगी।

Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

होंडा एनएक्स200 का पावर आउटपुट सीबी होर्नेट 2.0 के जैसा हो सकता है। बाइक में 184.4 सीसी का ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन इंजन दिया जाएगा जो 17.27 बीएचपी की पॉवर और 16.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा। बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

Honda NX200 Trademark Registered: होंडा ला रही है एडवेंचर बाइक? जानिए क्या हो सकती है खूबियां

इस बाइक की प्राइसिंग की बात करें तो यह बाइक 1.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की जा सकती है। यह बाइक भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। होंडा एनएक्स200 का सीधा मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200टी से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle registers trademark NX200 could be adventure bike details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 27, 2021, 18:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X