Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने नवंबर 2021 के लिए अपनी बिक्री संख्या की घोषणा की और भारत के प्रमुख दोपहिया निर्माताओं की तरह Honda Motorcycle की घरेलू बाजार की बिक्री में गिरावट आई है। नंवबर 2021 में Honda Motorcycles ने कुल 2,80,381 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

इसमें कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,56,170 यूनिट्स की बिक्री की है और निर्यात बाजारों में 24,211 यूनिट्स की बिक्री रही है। Honda के निर्यात ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि Honda Motorcycle ने नवंबर 2020 में 20,565 यूनिट्स का निर्यात किया था।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

हालांकि नवंबर 2021 में Honda Motorcycle की घरेलू बाजार की बिक्री में लगभग 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। नवंबर 2020 में कंपनी ने 4,12,641 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि इस साल नवंबर माह में Honda Motorcycle ने 2,56,170 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

मासिक बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. के निदेशक- बिक्री और विपणन, Yadvinder Singh Guleria ने कहा कि "हाल के दिनों में चिप की कमी की आपूर्ति पक्ष की चुनौती और त्योहारी सीजन में नरमी के कारण, नवंबर के महीने में बाजार की कमजोर धारणा बनी हुई है।"

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

आगे उन्होंने कहा कि "हालांकि हम वित्त वर्ष 21-22 की अंतिम तिमाही तक बाजार की धारणा में कुछ सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।" हालांकि Honda Motorcycle & Scooter India ने अपने कारोबार का विस्तार करना और अपनी यात्रा में नए उपलब्धि को जोड़ना जारी रखा।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

नवंबर 2021 में Honda Motorcycle & Scooter India ने कर्नाटक में 40 लाख ग्राहकों की उपलब्धि को पार कर लिया। जहां कर्नाटक में पहले 20 लाख ग्राहक 16 वर्षों में जोड़े गए, वहीं Honda Motorcycle ने अगले 20 लाख ग्राहकों को केवल 5 वर्षों में जोड़ा है।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

Honda ने महाराष्ट्र में अहमदनगर, मध्य प्रदेश में ग्वालियर, ओडिशा में अंगुल, महाराष्ट्र में नागपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर, कर्नाटक में मैसूर, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा, मुजफ्फरपुर, बिहार, असम में गुवाहाटी और बेंगलुरु (कर्नाटक) में अपने बिग विंग आउटलेट का विस्तार करके देश भर में अपने प्रीमियम बिक्री नेटवर्क को मजबूत किया।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

बता दें कि हाल ही में Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने आज भारतीय बाजार में अपनी स्कूटर Honda Grazia 125 का Repsol Honda Team Edition को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्पेशल ए़डिशन को 86,714 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है।

Honda Motorcycle ने नवंबर 2021 में बेचे 2,80,381 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 35 प्रतिशत की कमी

Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition में Repsol Honda Team से प्रेरित कलर और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में एक 123.97cc, फैन-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, PGM-FI इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 8.14 बीएचपी की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle india sales november 280381 units details
Story first published: Friday, December 3, 2021, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X