Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle & Scooter India ने मई 2021 में हुई अपनी घरेलू बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों की माने तो कंपनी ने बीते माह भारतीय बाजार में कुल 54,000 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह 4,82,451 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

इस साल मई माह में कंपनी की बिक्री में 88.80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बीते माह कंपनी के निर्यात की बात करें तो Honda Motorcycle ने कुल 820 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है, जबकि मई 2020 में कंपनी ने कुल 54,820 यूनिट्स का निर्यात किया था।

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

Honda Motorcycle ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी ने मई 2020 में 1,15,000 से अधिक यूनिट्स को रीटेल किया है, जबकि 10.5 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग की है। Honda Motorcycle & Scooter India के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने इस बारे में जानकारी दी है।

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

उन्होंने कहा कि "मई 2020 ने देखा कि अप्रैल 2020 के महीने में जीरो डिस्पैच के बाद व्यापार के पहिये धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। अब तक Honda डीलरशिप के बड़े पैमाने पर 70 प्रतिशत ने अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।"

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

आगे उन्होंने कहा कि "हमारे नेटवर्क (3 स्कूटर और 3 मोटरसाइकिल मॉडल) पर छह बीएस VI उत्पादों की पर्याप्त उपलब्धता के साथ, हमारा नेटवर्क मई 2020 में 1.15 लाख से ज्यादा खुदरा बिक्री की प्रारंभिक गति को पार करने में सक्षम था। Honda डीलरशिप तेजी से डिजिटल कॉन्टैक्टलेस कस्टमर एंगेजमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं।"

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

Honda के 70 प्रतिशत से अधिक डीलरों ने पिछले महीने बिक्री और सेवा संचालन फिर से शुरू कर दिया है और सभी 308 आपूर्तिकर्ताओं ने भी उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। Honda ने 25 मई को कर्नाटक में अपने नरसापुरा प्लांट में असेम्बलिंग फिर से शुरू कर दिया है।

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

इसके साथ ही मानेसर (हरियाणा), टपुकारा (राजस्थान) और विठ्ठलपुर (गुजरात) में अन्य प्लांट चरणबद्ध तरीके से जून के पहले सप्ताह में परिचालन शुरू करेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार Honda Motorcycle अपनी Honda CB300R को BS6 वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Honda Motorcycle ने घरेलू बाजार में बेचे 54,000 यूनिट, बिक्री में 88 प्रतिशत की आई कमी

आपको बता दें कि इस बाइक को साल 2019 में लॉन्च किया गया था और पिछले साल अप्रैल 2020 से लागू हुए BS6 उत्सर्जन मानकों के चलते बंद कर दिया गया है। कंपनी इस बाइक को बिगविंग प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycle And Scooter May Sales 54,000 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 14:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X