Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

Honda Motorcycle ने 5 करोड़ यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2001 में होंडा एक्टिवा के साथ बिक्री की शुरूआत की थी और उसके बाद कंपनी ने कई इतिहास बनाये हैं। कंपनी को पहले 2.5 करोड़ ग्राहक बनाने में 16 साल लगे लेकिन उसके बाद अगले 2.5 करोड़ ग्राहक सिर्फ 5 साल में बन गये, इससे पता चलता कि पिछले कुछ सालों में कंपनी की बिक्री कितनी बेहतर हुई है।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

Honda Motorcycle वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे बड़ी दोपहिया लाइनअप उपलब्ध कराती है। कंपनी ने 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा 11 साल में पूरा किया लेकिन उसके बाद तीन गुना वृद्धि करते हुए 2 करोड़ की बिक्री सिर्फ 3 साल में पूरी की और उसके बाद आखिरी 2.5 करोड़ ग्राहक पिछले 5 साल में बनाये गये है। इसमें बहुत बड़ा योगदान एक्टिवा का है।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

देश में बिकने वाली हर दूसरी स्कूटर व हर तीसरी दोपहिया एक्टिवा है और अक्सर बिक्री के मामलें में पहले नंबर पर रहती है। इस पर कंपनी ने ग्राहकों का ब्रांड के ऊपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया। यह बिक्री रिकॉर्ड देश में त्योहारी सीजन एक समय पूरी की गयी है, ऐसे में अनुमान है कि कंपनी कई आकर्षक ऑफर्स ला सकती है।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

Honda Motorcycle ने सितंबर 2021 में 4,82,756 यूनिट बाइक्स और स्कूटर की बिक्री की है जो कि पिछले साल इसी महीने बेचे गए 5,26,866 यूनिट की तुलना में 8 फीसदी कम है। होंडा ने घरेलू बाजार में 4,63,679 यूनिट की बिक्री की है जबकि 19,077 यूनिट का निर्यात किया है। सितंबर 2020 से तुलना की जाए तो होंडा ने सितंबर 2021 में 37,000 कम बाइक और स्कूटर की बिक्री की है।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

एक्टिवा का रहा है जलवा

Honda Motorcycle ने सबसे पहले एक्टिवा को लाया था और इस स्कूटर को देशभर में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को भी निराश नहीं किया है और लगातार इस स्कूटर को अपडेट करके लाया है। पिछले साल ही इसके 6जी बीएस6 एडिशन को कई अपडेट के साथ लाया गया था और इसे और भी बेहतर प्रतिक्रिया मिली है।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

खबर है कि Honda Activa 6G के नए वैरिएंट्स को बाजार में उतारने वाली है। हाल ही में दिल्ली आरटीओ के पास दाखिल किए गए अप्रूवल सर्टिफिकेट से इस बात का खुलासा हुआ है। कंपनी ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि इन स्कूटर्स को कब लॉन्च किया जाएगा और इनमें किन फीचर्स को अपडेट किया जाएगा।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

सामने आये डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि Honda Activa को दो नए वैरिएंट Activa 6G और Activa 6G LED में पेश किया जाएगा। वैसे तो दस्तावेज में इसके वैरिएंट के फीचर्स के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वैरिएंट में से एक ऑल-एलईडी सेटअप के साथ लाया जाएगा ताकि इसे प्रीमियम लुक दिया जा सके।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

बतातें चले कि वर्तमान में Honda Activa 6G में LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा माना जा रहा है कि Honda किट को अलॉय व्हील के साथ टॉप-स्पेक वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इससे ग्राहकों को Activa 6G पर अलॉय व्हील का विकल्प मिल सकता है, इसे अभी स्टील व्हील के साथ लाया जाता है।

Honda Motorcycle की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के पार, 20 साल में छुआ यह आंकड़ा

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा मोटरसाइकिल के लिए यह बेहद बड़ी बात है कि कंपनी ने बिक्री का यह बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी बड़ी पकड़ बना चुकी है। हालांकि भविष्य में कंपनी अपने स्कूटर लाइनअप को किस तरह से बदलती है यह देखनें वाली बात होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle 5 crore unit sales milestone achieved details
Story first published: Wednesday, October 6, 2021, 11:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X