Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

होंडा हाइनेस सीबी350 कंपनी की एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कंपनी इस बाइक को भारत में और भारत के लिए बनाती है, लेकिन अपने गृह राज्य जापान के लिए इस बाइक को भारत से निर्यात करती है। हालांकि भारत में बेची जाने वाली हाइनेस सीबी350 और जापान में बेची जाने वाली हाइनेस सीबी350 में कुछ अंतर हैं।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

जापानी बाजार में हाइनेस सीबी350 को जीबी350 के नाम से बेचा जाता है, वहीं सीबी350आरएस को जीबी350एस के नाम से बेचा जाता है। इसके दोनों बाइक्स भी अपने भारतीय मॉडलों की तुलना में लगभग 1 किलोग्राम हल्की है और इसके साथ ही जापान में अधिक कड़े उत्सर्जन नियम भी हैं।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

लेकिन सबसे बड़ा अंतर यह है कि जापानी बाजार में इस बाइक को बहुत ही यूनिक कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाता है, जो भारत में उपलब्ध कलर्स से पूरी तरह से अलग है। जीबी350 तीन कलर ऑप्शन्स मैट पर्ल मोरियन ब्लैक, मैट जींस ब्लू मेटैलिक और कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड में उपलब्ध है।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

वहीं होंडा जीबी350 एस को दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। इन कलर ऑप्शन्स में गनमेटल ब्लैक मेटालिक और बेहद शानदार पर्ल डीप मड ग्रे कलर शामिल है। भारतीय बाजार की बात करें तो फीचर्स के हिसाब से होंडा हाईनेस अपनी मुख्य प्रतिद्वंदी बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक से आगे है।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

इस बाइक में बलुतेटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जिसकी मदद से बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें नोटिफिकेशन की जानकारी भी मिलती है।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

होंडा हाईनेस को कंपनी ने कई नए और आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसके कारण यह 350 सीसी रेंज की अन्य बाइक से काफी अलग और अपडेटेड है। होंडा हाईनेस के डिजाइन की बात करें तो यह एक क्रूजर बाइक है।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

इसमें डुअल टोन बॉडी पेंट, डुअल क्रोम फिनिश हॉर्न, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, क्रोम फिनिश फ्रंट व रियर मडगार्ड, क्रोम फिनिश साइलेंसर दिया गया है। बाइक के लिए एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन भी दिया गया है जिसे बाइक से कनेक्ट करने पर वॉइस असिस्टेंट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।

Honda H’ness CB350 Gets New Colors: होंडा हाइनेस सीबी350 को मिले नए कलर, लेकिन नहीं खरीद सकते आप

होंडा हाईनेस सीबी 350 के इंजन की बात करें तो इसमें 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.8 बीएचपी की पॉवर और 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda H’ness CB350 Gets Three New Colors For Japanese Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X