होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने गुजरात के विठ्ठलपुर स्थित अपने चौथे प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। जापानी बाइक निर्माता होंडा इस प्लांट में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए 250cc और उससे ऊपर की क्षमता के इंजन का उत्पादन कर रही है। इस प्लांट से थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ समेत अन्य कई देशों में उत्पादों को भेजा जाएगा।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

इस प्लांट की क्षमता हर साल 50,000 यूनिट इंजन का उत्पादन करने की क्षमता है जिसे बाजार की मांग के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। होंडा टू-व्हीलर्स ने इस प्लांट के निर्माण में 135 करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्च किया है। ऑटोमोटिव सुरक्षा, उत्सर्जन और प्रदर्शन मानकों में सुधार के साथ, नया प्लांट वैश्विक ऑटो उद्योग के साथ होंडा की निर्यात क्षमता को भी बढ़ाएगा।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा टू-व्हीलर्स ने वर्ष 2001 में मानेसर (हरियाणा) में पहली उत्पादन सुविधा का परिचालन शुरू किया था। एक दशक बाद 2011 में, होंडा ने 10 लाख यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ टपुकारा (जिला अलवर, राजस्थान) में अपने दूसरे संयंत्र में विस्तार किया। कंपनी ने 2013 में कर्नाटक के नरसापुरा में तीसरे संयंत्र का उद्घाटन किया जहां प्रतिवर्ष 10.80 लाख यूनिट के उत्पादन की क्षमता है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2015-16 में विठ्ठलपुर (गुजरात) में अपने चौथे प्लांट का परिचालन शुरू किया जहां केवल स्कूटरों का उत्पादन की किया जा रहा था। इसके बाद वित्त वर्ष 2017-18 में कर्नाटक प्लांट में नई क्षमता का विस्तार किया गया जिसके बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 60.50 लाख यूनिट प्रतिवर्ष हो गई।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा टू-व्हीलर्स ने हाल ही में भारत में एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन स्कूटर को लॉन्च किया है। नए स्कूटर को दो डुअल टोन कलर ऑप्शन- पर्ल अमेजिंग व्हाइट विद मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मैटेलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक के साथ मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक में पेश किया गया है। एक्टिवा 125 प्रीमियम ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत 78,725 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,280 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा प्रीमियम एडिशन स्कूटर स्टैंडर्ड एक्टिवा 125 जैसा ही है। स्टाइल अपडेट की बात करें तो स्कूटर को डुअल-टोन बॉडी कलर मिलता है जो साइड पैनल के साथ फ्रंट कवर तक फैला है। इसके अलावा, स्कूटर में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन के साथ इसका ब्लैक इंजन भी शामिल है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा ने स्कूटर के एलईडी हेडलैंप पर ड्यूल टोन प्रभाव भी जोड़ा है और इसमें बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और प्रीमियम ग्राफिक्स भी दिए हैं जो वास्तव में इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं। इसके अलावा, स्कूटर के टेल लैंप पर एक्टिवा 125 की एम्बॉसिंग भी दी गई है जो इसके रियर लुक को अधिक आकर्षक बनाता है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा एक्टवा 125 प्रीमियम एडिशन स्कूटर में कंपनी ने 124cc क्षमता की बीएस-6 का इंजन प्रयोग किया है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.1 बीएचपी का पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस मॉडल में फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम का प्रयोग किया है, जिससे स्कूटर का माइलेज काफी बेहतर होगा।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा एक्टिवा 125 के स्पीडोमी​टर में भी कंपनी ने नए फीचर्स को शामिल किया है। इसके डिस्प्ले में माइलेज, डिस्टेंस एम्पटी रीडिंग, साइड स्टैंड इंडीकेटर्स जैसी जानकारी आपको मिलेगी। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने साइलेंट स्टार्टर सिस्टम भी दिया गया है। इस फीचर की वजह से नए BS6 वाले Activa 125 स्कूटर को स्टार्ट करते वक्त कोई आवाज नहीं आती है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

इसके अलावा इसमें होंडा का आइडल स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है, जो कि हीरो के i3S (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) की तरह ही है। इस तकनीक से स्कूटर रुकने पर बंद हो जाती है और ऐक्सिलेटर देते ही स्टार्ट हो जाती है। इससे फ्यूल की बचत होती है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

आपको बता दें कि होंडा ने 2021 इंडिया बाइक वीक में हाइनेस सीबी 350 के एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है। होंडा हाइनेस सीबी350 के एनिवर्सरी एडिशन को 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने विठ्ठलपुर प्लांट में शुरू किया इंजन का उत्पादन, निर्यात में होगा अहम योगदान

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नवंबर 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी किया है। पिछले महीने होंडा की कुल दोपहिया बिक्री 2,80,381 यूनिट रही, जिसमें घरेलू बाजार में 2,56,170 यूनिट की बिक्री और 24,211 यूनिट का निर्यात शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda commences production in 4th plant in vithalapur gujarat details
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 17:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X