Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स ने आज भारत में होंडा 2021 सीबीआर650आर और सीबी650 आर को भारत में लॉन्च कर दिया है। होंडा की दोनों नई बाइक भारत में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन यूनिट के रूप में लाई जाएंगी। होंडा 2021 सीबीआर650आर और सीबी650आर को क्रमशः 8.88 और 8.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। होंडा सीबीआर650आर एक स्पोर्ट्स बाइक है जबकि सीबी650आर एक कैफेरेसर बाइक है।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

दोनों बाइक काफी पॉवरफुल, शानदार और डिजाइन में काफी अग्रेसिव हैं। दोनों ही बाइक में कंपनी ने एक तरह के फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इन बाइक में शांदरर बॉडी ग्राफिक्स के साथ एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन की बात करें तो नए मॉडल के डिजाइन में मामूली अपडेट ही किये गए हैं।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

दोनों बाइक ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मटैलिक रंग विकल्प में उपलब्ध किये गए हैं। होंडा के इन मिडिलवेट बाइक में 650 सीसी 16 वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 12,000 आरपीएम पर 64 बीएचपी पॉवर और 8,500 आरपीएम पर 57.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बाइक की सेफ्टी फीचर की बात करें तो इनमे, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर हैजर्ड लाइट को जला देते हैं। इसके अलावा बाइक में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक एंटीथेफ्ट डिवाइस लगाया गया है। कंपनी ने दोनों बाइक की बुकिंग अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप पर शुरू कर दिया है।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

होंडा ने हाल ही में अपनी एडवेंचर बाइक होंडा सीबी500एक्स को लॉन्च किया है। यह बाइक भारत में 6,87,386 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। यह बाइक टूरिंग के लिए बनाई गई है और इसपर माइल्ड ऑफ रोडिंग भी की जा सकती है।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

होंडा इस साल भारत में काफी आक्रामक तरीके से बाइक लॉन्च करने वाली है। होंडा एक नई पावरफुल क्रूजर बाइक लाने की तैयारी में है। यह बाइक होंडा रेबेल 500 का ज्यादा पावरफुल वर्जन होगी। इसे रेबेल 1100 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक होंडा की इस नई बाइक में 1,100 सीसी का इंजन मिलेगा। वहीं, बाइक की स्टाइलिंग 500 सीसी वाली रिबेल क्रूजर से ली जाएगी।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

होंडा ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस नई क्रूजर बाइक का ग्लोबल डेब्यू नवंबर 2020 के आईकमा मोटरसाइकल शो में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया है। इंटरनैशनल मार्केट्स में लॉन्च किए जाने के कुछ समय बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Honda CBR650R and CB650R Launched: होंडा सीबीआर650आर और सीबी650आर हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बता दें कि होंडा रिबेल 1100 को हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। थाईलैंड में लॉन्च के बाद अब इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। थाईलैंड में इस बाइक के दो वैरिएंट को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 9.29 लाख रुपये और 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CBR650R and CB650R launched price features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 30, 2021, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X