Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

जापानी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने इंडोनेशियाई बाजार में साल 2021 के लिए अपनी नई होंडा सीबीआर150आर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को कई प्रमुख और नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है।

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

होंडा मोटरसाइकिल ने इस बाइक को इंडोनेशियाई बाजार में 4.05 करोड़ इडोनेशियाई रुपिया यानी करीब 2.10 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसे नई स्टाइलिंग दी गई है।

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

इसका डिजाइन कंपनी की होंडा सीबीआर250आरआर से लिया गया है। इसके फ्रंट एंड की बात करें तो नई होंडा सीबीआर150आर में ऑल-एलईडी हेडलैम्प का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके फेयरिंग और अपस्टेप टेल सेक्शन को शार्प रखा गया है।

MOST READ: टाटा लॉन्च करेगी कई नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें क्या है कंपनी की योजनाMOST READ: टाटा लॉन्च करेगी कई नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें क्या है कंपनी की योजना

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

इसका नया फ्रंट फेसिया नई होंडा सीबीआर150आर को एक एग्रेसिव लुक प्रदान करता है। कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, होंडा ने 2021 सीबीआर150आर में शोआ के गोल्डेन-फिनिश के साथ अप-साइड-डाउन फोक्स लगाए हैं।

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

बता दें कि भारत में बेची जाने वाली होंडा हॉर्नेट 2.0 में भी इन्हीं फोक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो होंडा मोटरसाइकिल ने नई सीबीआर150आर में 149 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है।

MOST READ: जीप कम्पास पर जनवरी में मिल रहा है 1.50 लाख रुपये तक का ऑफरMOST READ: जीप कम्पास पर जनवरी में मिल रहा है 1.50 लाख रुपये तक का ऑफर

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

यह इंजन 17.3 बीएचपी की पॉवर और 14.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। हालांकि अब कंपनी ने इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच का इस्तेमाल किया है।

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

इसके बारे में होंडा मोटरसाइकिल का दावा है कि यह स्लिपर क्लच लीवर के एक्शन को करीब 15 प्रतिशत तक कम कर देता है। इसके अलावा इस बाइक में एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑप्शनल एबीएस भी दिया जा रहा है।

MOST READ: नई मारुति सेलेरियो टेस्टिंग करते आई नजर, डिजाइन का खुलासाMOST READ: नई मारुति सेलेरियो टेस्टिंग करते आई नजर, डिजाइन का खुलासा

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

इस नए अपडेट के साथ नई होंडा सीबीआर150आर बाजार में यामाहा आर15 वी3 से मुकाबला करने वाली है। इस बाइक को लेकर खास बात यह है कि होंडा मोटरसाइकिल इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Honda CBR150R Launched: होंडा सीबीआर150आर इंडोनेशिया में लॉन्च, जल्द आएगी भारत

बता दें कि कल ही होंडा मोटर साइकिल इंडिया ने भारत में अपनी 2021 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को लॉन्च किया है। इस बाइक को कंपनी ने 15.96 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, पैन इंडिया की कीमत पर लॉन्च किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CBR150R Launched In Indonesia Will Come Soon To India Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 18:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X