होंडा ने शुरू की सीबी650 आर की डिलीवरी, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

होंडा ने हाल ही में लॉन्च की गई नई सीबी650 आर (CB650 R) और सीबीआर 650आर (CBR650 R) बाइक्स की डिलीवरी शुरू की है। कंपनी ने इस बाइक के 15 यूनिट्स को मुंबई के शोरूम से डिलीवर किया है। बता दें कि कंपनी इन दोनों बाइक को भारत में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन (CKD) रूट के माध्यम से भारत में ला रही है। नई होंडा सीबी650 आर और सीबीआर 650आर को भारत में क्रमशः 8.67 लाख और 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। होंडा सीबीआर650आर एक स्पोर्ट्स बाइक है जबकि सीबी650आर कैफेरेसर स्टाइल बाइक है।

होंडा सीबी650 आर की डिलीवरी हुई शुरू, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

दोनों बाइक काफी पॉवरफुल, शानदार और डिजाइन में अग्रेसिव हैं। दोनों ही बाइक में कंपनी ने एक तरह के फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इन बाइक में शानदार बॉडी ग्राफिक्स के साथ एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन की बात करें तो नए मॉडल के डिजाइन में मामूली अपडेट ही किये गए हैं।

होंडा सीबी650 आर की डिलीवरी हुई शुरू, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

होंडा के इन मिडिलवेट बाइक में 650 सीसी 16 वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 12,000 आरपीएम पर 64 बीएचपी पॉवर और 8,500 आरपीएम पर 57.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

होंडा सीबी650 आर की डिलीवरी हुई शुरू, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

बाइक की सेफ्टी फीचर की बात करें तो इनमे, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर हैजर्ड लाइट को जला देते हैं। इसके अलावा बाइक में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक एंटीथेफ्ट डिवाइस लगाया गया है।

होंडा सीबी650 आर की डिलीवरी हुई शुरू, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

होंडा भारत में नई गोल्ड विंग टूर (Honda Gold Wing Tour) की बुकिंग भी ले रही है। एक तजा रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि बुकिंग शुरू होने के 24 घंटों के भीतर इस बाइक की पहली खेप को पूरी तरह बेच लिया गया है। नई होंडा गोल्ड विंग को 37.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक भी भारत में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन (CKD) रूट के माध्यम से लायी जा रही है।

होंडा सीबी650 आर की डिलीवरी हुई शुरू, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

2021 गोल्ड विंग को चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें राइडर और पिलियन कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए अपडेट भी दिया गया है। नई गोल्ड विंग में पहले के तरह ही 1,833 सीसी, लिक्विड-कूल्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया गया है जो 5,500 rpm पर 125 Bhp का अधिकतम पॉवर और 4,500 rpm पर 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा सीबी650 आर की डिलीवरी हुई शुरू, गोल्ड विंग की हुई जबरदस्त बुकिंग

नई होंडा गोल्ड विंग 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ऑटोमैटिक डुअल-क्लच गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है। बाइक में इलेक्ट्रिक रिवर्स गियरबॉक्स भी दिया गया है। नई क्रूजर मोटरसाइकिल में चार राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्पोर्ट, रेन, टूर और इको शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB650R and CBR 650R delivery starts new Gold Wing booking details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 2, 2021, 13:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X