Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें बुकिंग, फीचर्स, इंजन

होंडा सीबी350 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 1.96 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। होंडा सीबी350 आरएस को दो वैरिएंट में लाया गया है। एक सिंगल टोन रंग विकल्प तो दूसरी डुअल टोन रंग विकल्प के साथ आती है।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

होंडा सीबी350 आरएस की बुकिंग आज से कंपनी के देशभर के डीलरशिप व ऑनलाइन तरीके से शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने बताया कि यह बाइक डीलरशिप पर मार्च के शुरुआत में पहुंचने वाली है और तभी डिलीवरी शुरू हो सकती है। इसकी बिक्री बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

यह बिगविंग डीलरशिप कि चौथी मॉडल है, इसके पहले इस सेगमेंट सीबी350 हाईनेस को लाया गया था, इसकी सफलता को देखतें हुए कंपनी ने इसी रेंज में सीबी350 आरएस को उतार दिया गया है, इसे आकर्षक स्टाइलिंग, ढेर सारे फीचर्स, उपकरण व तकनीक व 350cc इंजन के साथ लाया गया है।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

होंडा सीबी350 आरएस में गोलाकार एलईडी हेडलैंप, यूनिक रिंग डिजाईन के साथ, एलईडी विंकर, स्लिक एलईडी टेल लैंप, ब्लैक स्मोक्ड फ्रंट व रियर फेंडर दिया गया है जो कि इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। स्पोर्टी लूकिंग ग्रैब रेल, फ्रंट सस्पेंसन पर फोर्क बूट दिया गया है।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

इसके साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर शाइनिंग बोल्ड होंडा बैज, 7 वाय आकार की अलॉय व्हील दी गयी है, जो इसे मॉडर्न लुक देती है। तकनीक की बात करें इसमें सेगमेंट फर्स्ट असिस्ट व स्लीपर क्लच, एडवांस डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

इसके मदद से रियल टाइम माइलेज, औसत माइलेज, डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी मिलती है। इसमें टार्क कंट्रोल, एबीएस, साइड स्टैंड इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर व बैटरी वोल्टेज की जानकारी मिलती है। इसमें होंडा सलेक्टेबल टार्क कंट्रोल भी दी गयी है।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

होंडा सीबी350 आरएस में 350cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5500 आरपीएम पर करीब 20.78 एचपी का पॉवर व 3000 आरपीएम पर 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें पीजीएम-एफआई सिस्टम, एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Honda CB350 RS Launched: होंडा सीबी350 आरएस 1.96 लाख रूपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन

ब्रेकिंग के लिए सामने 310 मिमी डिस्क व 240 मिमी डिस्क पीछे, डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच फीचर्स दिया गया है, इसे दो रंग विकल्प रेड मेटैलिक, ब्लैक के साथ पर्ल स्पोर्ट्स यलो दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB350 RS Launched In India: Bookings, Price, Features. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 16, 2021, 13:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X