Honda CB200X रिव्यू: चलाने में कैसी है यह एडवेंचर टुअरर बाइक? देखें

Honda CB200X एक नई छोटी एडवेंचर बाइक है जिसे हाल ही में हमनें चलाया है, आज हम इस बाइक की सभी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं. इसे 1.44 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से बुक किया जा सकता है।

होंडा सीबी200एक्स

Honda CB200X पहली नजर में ऐसा लगता है कि इसका डिजाईन Honda CB500X से प्रेरित है। हालांकि यह होर्नेट 2.0 से भी प्रेरित है, जिसमें इसके कई उपकरण व इंजन का उपयोग किया गया है। Honda CB200X भारतीय बाजार में Hero Xpulse 200 व Xpulse 200T को टक्कर देने वाली है।

Honda CB200X में एयर कूल्ड, 184सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी का पॉवर व 6,000 आरपीएम पर 16.1 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

इस बाइक में स्प्लिट सीट दिया गया है और सीट की ऊंचाई 810 मिमी रखी गयी है, जो कि पर्याप्त लंबा है। छोटे हाईट वाले राइडर्स को ट्रैफिक में लगातार रुकने और चलने में समस्या हो सकती है। हम जल्द ही इस बाइक को चलाने वाले हैं और इसके परफोर्मेंस और माइलेज की जानकारी भी आपके लिए लेकर आयेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda cb200x review video design features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X