Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

Honda CB200X को भारत में 1.44 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी कि हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है। यह कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक बन गयी है, इसे आकर्षक लुक व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। Honda CB200X की बुकिंग आज से शुरू कर दिया गया है, इसे 2000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

कंपनी एडवेंचर लाइनअप में वर्तमान में भारतीय बाजार में CB500X की बिक्री करती है, अब CB200X को इसके नीचे रखा जाएगा। हालांकि CB500X से इतर इस बाइक की बिक्री कंपनी बिगविंग डीलरशिप की जगह पर सामान्य रेडविंग डीलरशिप से करने वाली है। जल्द ही CB200X की डिलीवरी शुरू की जा सकती है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

Honda CB200X में सामने LED हेडलाइट व दोनों किनारों पर इंडिकेटर को रखा गया है, इसके Windscreen को थोड़ा ऊपर रखा गया है जैसा कि आमतौर पर एडवेंचर बाइक्स में देखनें को मिलता है। इसके सीट को अलग-अलग रखा गया है, वहीं पीछे बैठने वाले के आराम को ध्यान में रखते हुए Grab Rail दिया गया है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

Honda CB200X कंपनी के हॉर्नेट 2.0 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें इंजन भी उसी से लिया गया है। यह 184.4 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 17 बीएचपी का पॉवर व 16.1 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है तथा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

इस बाइक में माइलेज को बेहतर करने के लिए 8 ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ फ्यूल इंजेक्शन लगाया गया है, यह परफॉर्मेंस को बेहतर करने में भी मदद करता है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए सामने 276 मिमी का डिस्क व पीछे 220 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाया गया है, साथ ही सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए एबीएस लगाया गया है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

इस बाइक में माइलेज को बेहतर करने के लिए 8 ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ फ्यूल इंजेक्शन लगाया गया है, यह परफॉर्मेंस को बेहतर करने में भी मदद करता है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए सामने 276 मिमी का डिस्क व पीछे 220 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाया गया है, साथ ही सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए एबीएस लगाया गया है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

Honda CB200X में बाइक की जानकारी प्राप्त करने के लिए Digital Instrument Cluster दिया गया है, यहां पर बाइक से जुड़े कई जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसमें इंजन स्टॉप स्विच व हजार्ड स्विच जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

अनुमान है कि इसके पहले बैच की डिलीवरी सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू कर सकती है। कंपनी जल्द ही इसे देश भर के डीलरशिप में भेजना शुरू कर सकती है।

Honda CB200X भारत में 1.44 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें इस एडवेंचर बाइक में क्या है ख़ास

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में छोटी एडवेंचर बाइक्स का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है और 1.44 लाख रुपये की कीमत के साथ Honda CB200X भारतीय बाजार में अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। यह भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन व हीरो एक्सप्लस 200 को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda cb200x launched price 1 44 lakh booking features engine design details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X