Honda CB200X: कैसी है होंडा की यह एंट्री-लेवल एडवेंचर टुअरर बाइक?

Honda CB200X एडवेंचर टुअरर को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है, इसे 1.44 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से लेना शुरू कर दिया है, इसे 2000 की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। हाल ही में हमें होंडा डीलरशिप में इस बाइक को अच्छे से देखनें का मौक़ा मिला और हम इस एडवेंचर टुअरर की सभी जानकारी लेकर आये हैं।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

डिजाईन व स्टाइल

Honda CB200X पहली नजर में ऐसा लगता है कि इसका डिजाईन Honda CB500X से प्रेरित है। हालांकि यह होर्नेट 2.0 से प्रेरित है, इस बाइक में डायमंड टाइप फ्रेम का उपयोग किया गया है जो इस बाइक को सीधे रास्तों व किनारों पर स्थिर राइड प्रदान करता है।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

इस बाइक में सामने एलईडी हेडलाइट लगाया गया है जो कि चमकदार है, इस बाइक में दिए गये अन्य लाइट भी चमकदार है। इस बाइक में सामने विंडस्क्रीन लगाया गया है जो चालक को सामने से आने वाली हवा से बचाता है। इस बाइक में सामने अपसाइड डाउन फोर्क लगाया गया है, इसमें आरामदेह कुश्निंग लगाया गया है और गोल्ड रंग में यह बेहद स्पोर्टी लगता है।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

फीचर्स

इसका पूर्ण रूप से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आकर्षक लगता है और यह गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक, सर्वस ड्यू इंडिकेटर व बैटरी वाल्टमीटर की जानकारी प्रदान करता है। इस एलसीडी में जानकारी बेहद क्लियर है लेकिन धूप होने पर इसे पढ़ पाना मुश्किल हो सकता है। इसके इग्निशन कीहोल टैंक पर रखा गया है।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

इस बाइक में नकल गार्ड, एलईडी ब्लिंकर्स के साथ दिए गये हैं जो इसे आक्रामक लुक देता है। यह बड़ी मॉडल्स से प्रेरित है। Honda CB200X में upswept एग्जॉस्ट लगाये गये हैं जो इसे आकर्षक व दमदार लुक देता है।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

इंजन

इसका upright राइडिंग पोजीशन लंबी यात्रा की थकान को कम करने का काम करता है। Honda CB200X में एयर कूल्ड, 184सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी का पॉवर व 6,000 आरपीएम पर 16.1 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इस बाइक में स्प्लिट सीट दिया गया है और सीट की ऊंचाई 810 मिमी रखी गयी है, जो कि पर्याप्त लंबा है। छोटे हाईट वाले राइडर्स को ट्रैफिक में लगातार रुकने और चलने में समस्या हो सकती है। हम जल्द ही इस बाइक को चलाने वाले हैं और इसके परफोर्मेंस और माइलेज की जानकारी भी आपके लिए लेकर आयेंगे।

Honda CB200X फर्स्ट लुक रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

CB200X को लाने के साथ होंडा ने भारतीय बाजार में एक एंट्री लेवल एडवेंचरर टुअरर बाजार में उतार दिया है। सिर्फ 1.44 लाख रुपये की कीमत के साथ होंडा की इस बाइक को खरीदना और भी आसान हो जाता है। Honda CB200X भारतीय बाजार में Hero Xpulse 200 व Xpulse 200T को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda cb200x first look design features engine price details
Story first published: Monday, September 6, 2021, 7:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X