Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

होंडा ने नए साल से अपने टू-व्हीलर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कम्पनी ने बाइक की मॉडलों के अनुसार 586 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक का इजाफा किया है। कंपनी ने कीमत में वृद्धि का कारण पिछले कुछ महीनों में बढ़ी लागत को बताया है। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते न केवल बिक्री प्रभावित हुई है बल्कि सप्लाई चैन पर भी प्रभाव पड़ा है जिससे कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हो गया है।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

जानकारी के अनुसार शाइन 125, शाइन एसपी, यूनिकॉर्न, एक्स-ब्लेड, होर्नेट 2.0 और हाइनेस सीबी 350 बाइक मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। होंडा शाइन 125 की बात करें तो, इसके ड्रम वैरिएंट में 1,666 रुपये जबकि डिस्क वैरिएंट में 1,762 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। होंडा शाइन ड्रम व डिस्क वैरिएंट की नई कीमत क्रमशः 70,478 रुपये और 75,274 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

होंडा एसपी के ड्रम और डिस्क वैरिएंट की कीमत में भी क्रमशः 1,666 रुपये और 1,762 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। होंडा एसपी के ड्रम व डिस्क वैरिएंट की अब क्रमशः 76,074 रुपये और 80,379 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध की गई है। होंडा यूनिकॉर्न की कीमत 586 रुपये बढ़कर अब 95,738 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

होंडा एक्स-ब्लेड डिस्क और रियर डिस्क की कीमत में क्रमशः 1,164 रुपये 1,273 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब एक्स-ब्लेड डिस्क 1,07,851 रुपये और रियर डिस्क 1,12,241 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

CD110 Dream STD ₹64,508 ₹64,505 ₹3
CD110 Dream DLX ₹65,508 ₹65,505 ₹3
Livo Drum ₹70,059 ₹70,056 ₹3
Livo Disc ₹74,259 ₹74,256 ₹3
CB Shine Drum ₹70,478 ₹68,812 ₹1,666
CB Shine Disc ₹75,274 ₹73,512 ₹1,762
SP125 Drum ₹76,074 ₹74,407 ₹1,667
SP125 Disc ₹80,369 ₹78,607 ₹1,762
Unicorn ₹95,738 ₹95,152 ₹586
X-Blade Disc ₹1,07,851 ₹1,06,687 ₹1,164
X-Blade Rear Disc ₹1,12,241 ₹1,10,968 ₹1,273
Hornet ₹1,28,195 ₹1,26,000 ₹2,195
Hornet Repsol ₹1,30,195 ₹1,28,000 ₹2,195
CB 350 DLX ₹1,86,500 ₹1,85,000 ₹1,500
CB 350 DLX Pro ₹1,92,500 ₹1,90,000 ₹2,500
Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

हाल हमें लॉन्च हुए होंडा होर्नेट 2.0 और रेप्सोल एडिशन की कीमत में भी 2,195 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। यह बाइक अब 1,28,195 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी। होर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन की नई कीमत 1,30,195 रूपए (एक्स-शोरूम) है।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

होंडा हाइनेस 350 डीएलएक्स व डीएलएक्स प्रो की कीमत में क्रमशः 1,500 रुपये और 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब हाइनेस 350 डीएलएक्स 1,86,500 रुपये और डीएलएक्स प्रो 1,92,500 रुपये की नई कीमत पर उपलब्ध की गई है। सभी नई कीमतें एक्स-शोरूम लिस्ट के अनुसार हैं।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

होंडा टू-व्हीलर्स ने दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार में कुल 2,42,046 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 की बिक्री में दिसंबर 2019 के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक बिक्री की है। बता दें कि दिसंबर 2019 में होंडा टू-व्हीलर ने घरेलू बाजार में कुल 2,30,197 यूनिट वाहनों को बेचा था।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

कंपनी के निर्यात को मिला कर बात करें तो होंडा टू-व्हीलर ने बीते माह 2,63,027 टू-व्हीलर की बिक्री की है और बीते साल के मुकाबले 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। दिसंबर 2019 में कंपनी ने निर्यात के साथ 2,55,283 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

होंडा टू-व्हीलर ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी की एक्टिवा स्कूटर देश की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कूटर बन गई है। 2001 में लॉन्च के बाद अब तक कंपनी ने एक्टिवा के 2.5 करोड़ से अधिक यूनिट की बिक्री कर ली है।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली स्कूटर बन गई है। फिलहाल कंपनी भारत में एक्टिवा के दो वैरिएंट- एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 को बेच रही है।

Honda Bike Prices Hiked: होंडा की बाइक्स नए साल में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमत

भारत में जनवरी 2021 से होंडा एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 66,799 रुपये और 70,629 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। 2019 में बीएस6 मानकों के लागू होने के 6 महीने पहले ही कंपनी ने एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 को बीएस6 इंजन के साथ पेश का दिया था। स्कूटरों को नया अवतार देने के साथ कई नए फीचर्स को इन स्कूटर में जोड़ा गया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda bike price increased new price list details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X