होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

इन दिनों भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार काफी प्रमोट कर रही है। यही कारण है कि अब दुनिया की कई कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। अभी हाल ही में होंडा Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, इसकी टेस्टिंग कंपनी नहीं बल्कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) कर रही है।

होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

असल में होंडा Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर को कमर्शियल स्कूटर का डिजाइन दिया गया है जिसे सामान ढोने के काम में लाया जा सकता है। इस डिजाइन में फ्रंट एप्रेन में बास्केट, रियर में फ्लैट लोडिंग डेक, 60 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी आदि शामिल है। फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चार्जिंग सॉकेट आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।

MOST READ: नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्चMOST READ: नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

Honda Benly e में दो मोटर्स दिए गए हैं जिसमें एक 2.8kW इलेक्ट्रिक मोटर और दूसरा इससे ज्यादा पावरफुल 4.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर है। बैटरी की अगर बात करें तो होंडा में 48V की दो स्वैपेबल बैटरी दी गई है।

होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

पहले मोटर के हिसाब से Honda Benly e को एक बार चार्ज करने पर 87 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसमें 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलती है या फिर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर इसे 47 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

MOST READ: इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्सMOST READ: इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

होंडा मोटर्स एंड स्कूटर इंडिया ने अभी इस स्कूटर के लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि ARAI की टेस्टिंग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री घटी

होंडा टू-व्हीलर्स ने मई 2021 में कुल 54,000 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 4,82,451 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने मई 2021 की बिक्री में 88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

होंडा जल्द लाएगी कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 87 किलोमीटर

निर्यात की बात करें तो, मई 2021 में कंपनी ने कुल 820 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है, जबकि मई 2020 में कंपनी ने कुल 54,820 यूनिट्स का निर्यात किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Benly e electric scooter spied testing features range details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 19:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X