Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने आज घोषणा की है कि कंपनी की एक्टिवा स्कूटर ब्रांड 2.5 करोड़ यूनिट की बिक्री के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल के इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर बन गई है। होंडा एक्टिवा ने बिक्री का यह आंकड़ा 20 सालों में हासिल किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में होंडा टू-व्हीलर्स ने बताया कि 20 साल पहले जब स्कूटर की बिक्री ज्यादा नहीं थी, तब कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर को लॉन्च किया था। अपने फीचर्स और विशेषताओं के चलते यह स्कूटर ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हुई।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

होंडा ने बताया कि एक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया गया था जिसके महज पांच साल बाद 10 लाख यूनिट की बिक्री कर ली गई। वर्ष 2015 में एक्टिवा ने 15 साल पूरे कर लिए थे और तब तक 1 करोड़ से अधिक स्कूटरों की बिक्री कर ली गई थी। वहीं, 2016-20 के दौरान एक्टिवा के 1.5 करोड़ नए ग्राहक बन गए।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

पिछले साल एक्टिवा के 20 साल पूरे होने पर कंपनी इसकी 20वीं सालगिरह मना रही थी। होंडा ने 2014 में एक्टिवा के 125 सीसी वैरिएंट जो बाजार में उतरा था। इसके साथ ही एक्टिवा 3जी भी नए लुक्स व डिजाइन के साथ उतारी गई थी।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

एक्टिवा 125 देश की पहली 125 सीसी स्कूटर थी। एक नए डिजाइन और स्टाइल में पेश की गई यह एक्टिवा स्कूटर को ग्राहकों ने काफी पसंद किया।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

होंडा एक्टिवा की बिक्री इतनी बढ़ गई कि 2015 में इसने हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे अधिक बिकने वाली टू-व्हीलर बन गई। इसके बाद से ही एक्टिवा टॉप सेलिंग स्कूटर के साथ टॉप सेलिंग टू-व्हीलर भी बनी हुई है।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

2019 में बीएस6 मानकों के लागू होने के 6 महीने पहले ही कंपनी ने एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 को बीएस6 इंजन के साथ पेश का दिया था। स्कूटरों को नया अवतार देने के साथ कई नए फीचर्स को इन स्कूटर में जोड़ा गया।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

बीएस6 इंजन के साथ माइलेज और परफॉर्मेंस में काफी इजाफा हुआ है। एक्टिवा में पहली बार नार्मल स्टार्टर के जगह साइलेंट एसीजी स्टार्टर का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी दी गई जिससे फ्यूल की बचत भी हो रही है।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

होंडा एक्टिवा पर 6 साल की वारंटी देने वाली पहली स्कूटर कंपनी बन गई। पिछले साल भारत में 20 साल पूरा होने के अवसर पर एक्टिवा के एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन को भी पेश किया गया।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

बताते चलें कि होंडा ने दिसंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। आंकड़ों की माने तो बीते साल दिसंबर में होंडा टू-व्हीलर ने घरेलू बाजार में कुल 2,42,046 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

कंपनी ने दिसंबर 2020 में दिसंबर 2019 के मुकाबले 5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। बता दें कि दिसंबर 2019 में होंडा टू-व्हीलर ने घरेलू बाजार में कुल 2,30,197 यूनिट वाहनों को बेचा था। कंपनी ने 20,981 टू-व्हीलर का निर्यात भी किया है।

Honda Sold 2.5 Crore Activas: होंडा एक्टिवा की बिक्री 2.5 करोड़ के पार, 20 साल पहले हुई थी लाॅन्च

पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने खुलासा किया था कि 2006 में लॉन्च हुई होंडा शाइन 125 के अबतक 90 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री कर ली गई है। होंडा शाइन की बिक्री पिछले कई वर्षों से बेहतर स्थिति में है। कंपनी ने बताया कि लॉन्च के दो वर्षों के भीतर यह सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी बाइक बन गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 2.5 crore sales milestone in 20 years details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 7, 2021, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X