होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

मौजूदा समय में भारतीय बाजार में स्कूटर सेगमेंट काफी लोकप्रिय है। जहां एक ओर स्कूटर सेगमेंट में 100 और 110 सीसी स्कूटर्स मौजूद हैं, वहीं 125 सीसी स्कूटर्स की भी अपनी एक अलग जगह है। इन 125 सीसी स्कूटर्स में सबसे लोकप्रिय होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 हैं। अगर आप इनमें से कोई एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम इनकी तुलना करनने जा रहे हैं।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

1. कीमत

होंडा एक्टिवा 125 की बात करें तो कंपनी इस स्कूटर को तीन वैरिएंट में बेच रही है। इनमें बीएस6 ड्रम ब्रेक, बीएस6 अलॉय व्हील और बीएस6 डिस्क ब्रेक वैरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमशः 72,512 रुपये, 76,180 रुपये और 79,685 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

वहीं टीवीएस एनटॉर्क 125 की बात करें तो कंपनी इस बाइक को पांच वैरिएंट बीएस6 ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक, रेस एडिशन, सुपर स्क्वॉड एडिशन और रेस एक्सपी एडिशन में बेच रही है। इनकी कीमत क्रमशः 76,152 रुपये, 81,032 रुपये, 84,107 रुपये, 86,757 रुपये और 87,807 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

2. आकार

होंडा एक्टिवा 125 के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 1,850 मिमी, चौड़ाई 707 मिमी और ऊंचाई 1,170 मिमी रखी गई है। इसका व्हीलबेस 1,260 मिमी का है और ईंधन क्षमता 5.3 लीटर की रखी गई है। इसका कर्ब वेट कंपनी ने 110 किलोग्राम रखा गया है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

वहीं दूसरी ओर टीवीएस एनटॉर्क 125 की बात करें तो इसकी लंबाई 1,861, चौड़ाई 710 मिमी और ऊंचाई 1,164 मिमी रखा गया है। वहीं इसका व्हीलबेस 1,285 मिमी रखा गया है और इसकी ईंधन क्षमता 5.8 लीटर की रखी गई है। कंपनी ने इसके कर्ब वेट को 118 किलोग्राम रखा गया है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

3. इंजन

होंडा एक्टिवा 125 के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 124 सीसी का फैन कूल्ड बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.29 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके इंजन में इंजन इम्मोबिलाइजर का इस्तेमाल किया गया है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

वहीं दूसरी ओर टीवीएस एनटॉर्क 125 की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 9.38 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

4. परफॉर्मेंस, सस्पेंशन और टायर्स

होंडा एक्टिवा 125 के माइलेज की बात करें तो इसका सिटी माइलेज 51.23 किमी प्रति लीटर और हाईवे माइलेज 66.8 किमी प्रति लीटर है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोक्स और पीछे 3-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें कंपनी ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल करती है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

वहीं टीवीएस एनटॉर्क 125 का सिटी माइलेज 47 किमी प्रति लीटर और हाईवे माइलेज 53.4 किमी प्रति लीटर का है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे क्वॉइल स्प्रिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसमें भी कंपनी ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील का इस्तेमाल करती है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

5. अन्य फीचर्स

होंडा एक्टिवा 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और एनालॉग ट्रिपमीटर दिया गया है। इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज 18 लीटर का मिलता है। कंपनी ने इसमें एनालॉग कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर और एंटी थेफ्ट सिस्टम दिया गया है।

होंडा एक्टिवा 125 बनाम टीवीएस एनटॉर्क 125: कीमत, आकार, इंजन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

वहीं टीवीएस एनटॉर्क 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल कंसोल इस्तेमा किया गया है। कंपनी ने इसमें 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 125 vs TVS nTorq 125 Comparison Price, Engine, Performance Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X