Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) ने घोषणा की है कि कंपनी अगले 15 दिनों के लिए अपने चारों प्लांटों में होने वाले उत्पादन को रोकने वाली है। होंडा मोटरसाइकिल ने यह बयान गुरुवार को जारी किया है।

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल के मौजूदा समय में कुल चार संयंत्र है, जिनमें मानेसर (हरियाणा), तपुकरा (राजस्थान), नरसापुरा (कर्नाटक) और विट्ठापुर (गुजरात) शामिल है। कंपनी ने कहा कि उसकी वार्षिक रखरखाव गतिविधियों को आगे बढ़ाने की योजना है, जो 1 से 15 मई के दौरान आयोजित की जाएगी।

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल ने इस बंदी की घोषणा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा लिए फैसले के बाद की है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने 22 अप्रैल से 1 मई के बीच 10 दिनों के लिए अपने संयंत्रों को बंद कर दिया है।

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

वहीं मारुति सुजुकी ने हरियाणा और गुजरात में अपने सभी संयंत्रों को बंद करने की योजना बनाई है और 1 मई से 9 मई के दौरान मारुति सुजुकी अपने प्लांट्स में चिकित्सा आवश्यकताओं पूरा करने के लिए ऑक्सीजन को बनाने की योजना पर काम कर रही है।

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

इससे कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। होंडा मोटरसाइकिल ने कहा कि वह अपने वार्षिक संयंत्र रखरखाव गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इस अस्थायी उत्पादन पड़ाव (1 मई से 15 मई, 2021) का उपयोग करेगी।

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

कंपनी ने कहा कि "देश के विभिन्न शहरों में कोविड-19 और उसके बाद के कई लॉकडाउन की दूसरी लहर के कारण मौजूदा स्थिति गंभीर हो गई है और इसके मद्देनजर एचएमएसआई ने 1 मई, 2021 से प्रभावी सभी 4 संयंत्रों में अपने उत्पादन कार्यों को अस्थायी तौर पर रोक दिया है।"

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

कंपनी ने कहा कि "मौजूदा समय में तेजी से बिगड़ रही कोविड-19 की स्थिति और बाजार में रिकवरी के आधार पर होंडा अगले महीनों में अपनी उत्पादन योजना की समीक्षा करेगी।" बीते सप्ताह ही जानकारी आई थी कि बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियां जैसे हीरो, होंडा, बजाज ऑटो और टीवीएस की डीलरशिप नेटवर्क में 45 दिनों से 60 दिनों तक की एक अनसोल्ड इन्वेंट्री है।

Honda 2Wheeler Plant Shutdown: होंडा 2व्हीलर के चारों प्लांट में उत्पादन 15 दिनों के लिए बंद, जानें क्यों

दोपहिया वाहनों की मांग सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, क्योंकि मध्यम-वर्ग और निचले तबके के लोग कोविड-19 मामलों की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। होंडा मोटरसाइकिल ने यह भी कहा कि सभी कार्यालय सहयोगी व्यवसाय की निरंतरता बनाए रखते हुए घर से काम करना जारी रखेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda 2Wheeler To Halt Production In Plants For 15 Days Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 12:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X