Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

साल 2021 का त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस सीजन का फायदा उठाने और बिक्री सीजन का सर्वोत्तम लाभ उठाने के लिए अपने कुछ उत्पादों के नए स्पेशल एडिशन बाजार में उतार रही हैं। कुछ समय पहले ही TVS Motor Company ने अपनी अपडेटेड TVS Apache RTR 160 4V को बाजार में उतारा है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

इसी क्रम में Hero Motocorp ने भी नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जो मूल रूप से कंपनी की लोकप्रिय Hero Xtreme 160 बाइक पर आधारित है, लेकिन यह पूरी तरह से ब्लैक-डिप्ड एडिशन है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक दिख रही है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

अगर आप भी इन दोनों बाइक्स में से किसी एक को इस त्योहारी सीजन में खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो यहां हम इन दोनों मोटरसाइकिल्स की तुलना करने जा रहे हैं, जिसमें इसकी कीमत, फीचर्स और इंजन जैसी जानकारियां शामिल हैं। इस तुलना से आपको पता चल पाएगा कि कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कीमत

हाल ही में लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160 4V की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्पेशन एडिशन को 1,21,372 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। वहीं दूसरी ओर नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition को 1,16,660 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है। देखा जा सकता है कि कीमत के मामले में TVS Apache RTR 160 4V थोड़ा आगे है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: फीचर्स

TVS Motor Company ने नई TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन को कई नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और नए हेडलैंप के अलावा एक नया सीट पैटर्न मिलता है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

वहीं दूसरी ओर नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition को एक नए मैट ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ उतारा गया है। लोकप्रिय नेकेड स्ट्रीट बाइक के नए Stealth Edition को कई अतिरिक्त फर्स्ट--इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर और LCD ब्राइटनेस एडजस्ट मिलता है। इसके स्पीडोमीटर पर एक नया गियर इंडिकेटर फीचर भी मिलता है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: इंजन

इंजन के मामले में नई अपडेटेड Apache RTR 160 4V में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें पुराने 159.7 cc SI, 4 स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन को ही लगाया गया है। यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.63 बीएचपी की पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी बाइक इस त्योहारी सीजन में है बेहतर

वहीं दूसरी ओर Hero Xtreme 160R Stealth Edition में 160cc का एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो XSens तकनीक और एडवांस प्रोग्राम्ड-फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.2 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero xtreme 160r stealth edition vs tvs apache rtr 160 4v comparison details
Story first published: Friday, October 15, 2021, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X