Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 160सीसी बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) को स्टेल्थ एडिशन में लॉन्च किया है। स्टेल्थ एडिशन बाइक की कीमत 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टेल्थ एडिशन को मैट ब्लैक रंग में पेश किया गया है साथ ही इसमें 'स्टेल्थ एडिशन' का बैज भी दिया गया है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टेल्थ एडिशन बाइक को भरपूर फीचर्स के साथ लाया गया है। इस बाइक में हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर एलईडी में दिया गया है। इस एडिशन में ड्रॉइड हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल लगाया गया है जो सामने से बाइक को शानदार लुक देता है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बाइक के एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 5-लेवल ब्राइटनेस में सेट किया जा सकता है जिससे इसकी विजिबिलिटी को रौशनी के अनुसार बदला जा सकता है। हीरो Xtreme 160R को रिजिड डायमंड चेसिस पर बनाया गया है। इसका कुल वजन 139.5 किलोग्राम है। बाइक के बेहतर हैंडलिंग के लिए सामने 37 मिमी का टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 7-स्टेप में एडजस्ट होने वाला मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप लगाया गया है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसमें 165मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। इंजन की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड हीरो एक्सट्रीम 160आर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में 160 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड, बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 15.2 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह बाइक केवल 4.7 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि हाल ही में हीरो ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर, Pleasure+ के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह स्कूटर Hero Pleasure Xtec है जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में 61,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध किया है। Hero Pleasure Xtec को नए डिजाइन और रंग में पेश किया गया है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके साथ ही कंपनी ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में हीरो Xpulse 200 4V को लॉन्च किया है। हीरो की यह एडवेंचर बाइक अब 4 वाल्व इंजन में लाई गई है। कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक को 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो ने जारी किये बिक्री के आंकड़े

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल 5,30,000 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। इनमें से 5,00,050 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गए, जबकि 25,000 बाइक व स्कूटर्स का निर्यात किया गया है।

Hero Xtreme 160R स्टेल्थ एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सितंबर 2021 में कंपनी ने कुल 4,89,417 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है, जबकि स्कूटर की बिक्री 40,929 यूनिट्स की रही। पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 7,15,718 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री की थी, जबकि इस साल सितंबर महीने में 1,85,372 यूनिट की बिक्री कम हुई है। सितंबर 2020 की तुलना में बिक्री में 25.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero xtreme 160r stealth edition launched price features specifications details
Story first published: Friday, October 15, 2021, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X