Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160आर के 100 मिलियन एडिशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 1,08,750 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2021 में 10 करोड़ टू-व्हीलर के उत्पादन रिकॉर्ड को पूरा किया था। इसके जश्न में कंपनी ने 6 स्पेशल एडिशन मॉडलों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसी सूची में एक्सट्रीम 160आर के भी स्पेशल एडिशन मॉडल को शामिल किया गया था।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

एक्सट्रीम 160आर के 100 मिलियन एडिशन मॉडल में डुअल टोन पेंट का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाती है। इस बाइक को रेड और व्हाइट डुअल टोन पेंट में पेश किया गया है। बाइक के साइड पैनल, फ्यूल टैंक, हेडलाइट मास्क और रियर पैनल में डुअल पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल से लिए गए हैं।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

इस बाइक में स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही हेडलाइट, टेललाइट, एलईडी डीआरएल लाइट और सभी फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर बदलाव सिर्फ बाइक के पेंट और ग्राफिक्स में ही किया गया है। बाइक के पॉवर फिगर में भी बदलाव नहीं किया गया है।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

हीरो एक्सट्रीम 160आर में 163 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 15 बीएचपी पॉवर और 14 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही इस बाइक में ऑटो-सेल तकनीक भी दी गई है जिससे बाइक ट्रैफिक में आसानी से चलती है।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

हीरो एक्सट्रीम 160आर सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वैरिएंट में उपलब्ध की गई है। बाइक के सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,03,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और ड्यूल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,06,950 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिए अपनी उत्पादन नीतियों की घोषणा की है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान 70.50 लाख टू-व्हीलर के निर्माण का लक्ष्य रखा है। भारत में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद पर्सनल वाहनों की बिक्री में इजाफा आया है। यह वृद्धि पर्सनल टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की बिक्री में देखी गई है।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

टू-व्हीलर की मांग को देखते हुए कंपनी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022 में देश की आर्थिक स्थिति मौजूदा स्थिति से बेहतर होगी जिससे मांग में बढ़ोतरी होगी। इसको पूरा करने के लिए कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

उत्पादन के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी को हर महीने 6.50 लाख वाहनों का उत्पादन करना होगा। मौजूदा समय में कंपनी प्रतिवर्ष 4 लाख टू-व्हीलर निर्यात करती है जिसे आने वाले कुछ सालों में बढ़ाकर 8 लाख यूनिट तक करने का लक्ष्य बनाया गया है।

Hero Xtreme 160R 100 Million Edition Launched: हीरो एक्सट्रीम 160आर 100 मिलियन एडिशन हुई लाॅन्च

फरवरी 2021 के बिक्री के आंकड़े को देखें तो कंपनी ने 5,05,467 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है। जिसमे 4,84,433 यूनिट टू-व्हीलर को घरेलू बाजार में बेचा गया है और 21,034 यूनिट को निर्यात किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Xtreme 160R 100 million edition launched price features specifications. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 12, 2021, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X