Hero Pleasure+ XTec स्कूटर हुई लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार (11 अक्टूबर) को प्लेजर प्लस एक्स-टेक (Pleasure+ X-tec) स्कूटर को लॉन्च किया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट LX और XTec में पेश की गई है, जिसकी कीमत क्रमशः 61,900 रुपये और 69,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हीरो Pleasure+ X-tec स्कूटर को नए डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ लाया गया है।

Hero Pleasure Plus XTec

ये हैं नए फीचर्स

नए फीचर्स की बात करें तो, हीरो Pleasure+ XTec 110 सीसी सेगमेंट की पहली स्कूटर है जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर को नए ब्राइट जुबलिएंट येलो (Jubilant Yellow) रंग में पेश किया है जो स्कूटर को एक शानदार लुक दे रही है। इसके अलावा स्कूटर में i3S स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट फेंडर मेटल का दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि जल्द ही नई Pleasure+ XTec को डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया जाएगा।

इंजन

हीरो Pleasure+ XTec में 110cc का बीएस6 इंजन लगाया गया है जो कि 7000 आरपीएम पर 8बीएचपी की पॉवर और 5500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने माइलेज को बेहतर बनाने के लिए प्रमाणित i3S तकनीक का इस्तेमाल किया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल 5,30,000 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। इनमें से 5,00,050 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गए, जबकि 25,000 बाइक व स्कूटर्स का निर्यात किया गया है।

हीरो ने जारी किये बिक्री के आंकड़े

सितंबर 2021 में कंपनी ने कुल 4,89,417 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है, जबकि स्कूटर की बिक्री 40,929 यूनिट्स की रही। पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 7,15,718 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री की थी, जबकि इस साल सितंबर महीने में 1,85,372 यूनिट की बिक्री कम हुई है। सितंबर 2020 की तुलना में बिक्री में 25.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, निर्यात में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने सितंबर 2020 के मुकाबले सितंबर 2021 में निर्यात में 35.06 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। हीरो ने कच्चे माल और स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पिछले सप्ताह अपने बाइक और स्कूटर रेंज के सभी मॉडलों की कीमत बढ़ा दी है। हीरो के के कुछ चुनिंदा बाइक और स्कूटर अब 3,000 रुपये तक महंगे हो चुके हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero pleasure plus xtec launched price features specifications details
Story first published: Monday, October 11, 2021, 20:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X