Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

Hero Motors व Yamaha मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण करने वाली है। इसके लिए कंपनी पंजाब में निर्माण यूनिट लगाने वाली है और उत्पादन नवंबर 2022 से शुरू किया जा सकता है, इस प्लांट में प्रतिवर्ष 10 लाख यूनिट उत्पादन की क्षमता रखी जायेगी। दोनों कंपनियों ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अब स्थापित कंपनियां भी आने लग गयी है और ऐसे में कंपनियां उपकरणों को लेकर भी आत्मनिर्भर होना चाहती है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट दी जा रही है और ऐसे में इनकी मांग भी लगातार बेहतर हो रही है, इलेक्ट्रिक साइकिल व दोपहिया की सेगमेंट में भारी बढ़त देखी गयी है और इनमें कई नई कंपनियों ने प्रवेश किया है।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

Hero Motors Group के उपकरण निर्माता हिस्सा Hero Motors ने जापान की Yamaha कंपनी से साझेदारी की है। इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है और साथ ही यह दोनों कंपनी की साझेदारी का एक बड़ा निर्णय है जो कि 2019 में किया गया था, यहां से ग्लोबल बाजार के लिए भी उपकरण निर्मित किये जायेंगे।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

इस पर Hero Motors Company ग्रुप के चेयरमैन, पंकज मुंजाल ने कहा कि "हमारी मिलीजुली ताकत - हीरो की वैल्यू आधारित मैन्युफैक्चरिंग व यामाहा की तकनीकी एक्सपर्ट, ग्लोबल स्तर पर पहुंच व भविष्य की तकनीक की पहुंच - सफलता का एक विधि है।" कंपनी पंजाब के हाई टेक साइकिल वैली, पंजाब में विश्व स्तर के इंडस्ट्रियल पार्क बनाने वाली है।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

इस नई साझेदारी के तहत जिन इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया जाएगा, उनमें ना सिर्फ यामाहा व हीरो की ब्रांडिंग होगी और बिक्री के लिए दोनों कंपनियां आगे आएगी। बतातें चले कि यामाहा ने हाल ही में इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाया है, यामाहा ने एक नई माउंटेन फ्लैगशिप ई-बाइक बनाने के लिए मोटरसाइकिल और ई-बाइक दोनों बनाने की अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने का फैसला किया था।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

नए माउंटेन ई-बाइक मॉडल के परफॉर्मेंस के साथ-साथ राइडर्स को इन बाइक की सवारी का परीक्षण करने और ऑफ-रोड एडवेंचर का अनुभव करने का मौका दिया गया था। इन बाइक्स के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट की मदद से मजेदार अनुभव देती है। यह मॉडल उच्च स्पेक माउंटेन बाइक और ई-बाइक की सुविधाओं को जोड़ता है।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

यह पहली बार है जब हमने इन ई-बाइक पर फ्रंट सस्पेंशन और बैक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है। पुराने मॉडलों की तुलना में कुशन लंबा स्ट्रोक प्रदान करता है। इस कारण से भी मोटे इलाकों में वे एक स्थिर सवारी प्रदान करते हैं। कंपनी ने कहा था कि माउंटेन बाइक क्रॉस-कंट्री को ओलंपिक में शामिल करने के बाद से माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रुचि बढ़ रही है।

Hero Motors व Yamaha मिलकर करेगी इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण

ड्राइवस्पार्क के विचार

यामाहा और हीरो मोटर्स की यह साझेदारी लगातार आगे बढ़ रही है और इसके तहत यह बढ़ा फैसला लिया गया है। दोनों कंपनियों की इस फैक्ट्री से दुनिया भर के लिए इलेक्ट्रिक ड्राईव मोटर्स का निर्माण किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motors and yamaha to manufacture electric drive motors details
Story first published: Friday, October 29, 2021, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X