Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

हीरो मोटोकॉर्प को दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता कंपनियों में से एक तौर पर जाना जाता है। हीरो के वाहनों की बिक्री खास तौर पर भारतीय बाजार में होती है। अब बाइक एवं स्कूटर निर्माता एक नई उपलब्धि हासिल करने जा रही है।

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

ताजा जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने 21 जनवरी 2021 को एक ऑनलाइन कार्यक्रम की घोषणा की है। बता दें कि कंपनी ने एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए 100 मिलियन दोपहिया वाहनों की कमुलेटिव बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है।

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

हीरो मोटोकॉर्प ने आज इस इवेंट की घोषणा की है और साथ ही इस बात की जानकारी भी दी है कि कंपनी ने अपने 37 साल पूरे कर लिए हैं। गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प को पहले हीरो होंडा के तौर पर जाना जाता था और कंपनी की स्थापना 19 जनवरी 1984 को की गई थी।

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

हीरो होंडा की स्थापना हीरो साइकिल और जापानी दो-पहिया निर्माता कंपनी होंडा के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर हुई थी। लेकिन साल 2011 में जब हीरो साइकिल और होंडा के ज्वाइंट वेंचर का अंत हुआ तो कंपनी का नाम बदलकर हीरो मोटोकॉर्प कर दिया गया।

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "पिछले पांच सालों में 40 से ज्यादा देशों में हमारे भौगोलिक पदचिह्न का निरंतर विस्तार अब भारत से परे पैमाने का निर्माण करने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाता है।"

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

आगे उन्होंने कहा कि "हम अब एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं। हमें खुशी है कि हम वित्त वर्ष 2021 में कमुलेटिव बिक्री में 100 मिलियन मोटरसाइकिल और स्कूटर की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले हैं।"

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही प्रीमियम सेगमेंट में कुछ नई मोटरसाइकिलों भारतीय बाजार में उतारने वाली है। मौजूदा समय की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 150 सीसी से ऊपर की केवल तीन मोटरसाइकिलें ही मौजूद हैं।

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

इन मोटरसाइकिलों में होरो एक्सट्रीम 160आर, हीरो एक्सट्रीम 200एस और हीरो एक्सपल्स 200 व एक्सपल्स 200टी शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो के वाहनों की कीमत में इजाफा किया है।

Hero 100 Million Sales Milestone: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 100 मिलियन वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

कंपनी ने 1 जनवरी 2021 से कमोडिटी लागत के आंशिक रूप से ऑफसेट प्रभाव के लिए अपने मौजूदा उत्पाद लाइनअप की कीमत में 1,500 रुपये तक का इजाफा किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस वाहनों को किसी भी तरह का अपडेट नहीं दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp To Set World Record Of 100 Million Vehicle Sales Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 16:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X