हीरो के बाइक और स्कूटर 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने बतायी ये वजह

हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2021 से अपने बाइक और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने एक सूचना में बताया है कि लागत में बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने का खर्च बढ़ा है। ऐसे में कंपनी वाहनों की कमतों को बढ़ाकर ज्यादा लागत के भार को कम करेगी। कंपनी ने बताया है कि कीमत में वृद्धि के कारण ग्राहकों पर ज्यादा भार नहीं पड़े, इसका भी कंपनी ध्यान रख रही है।

hero motocorp

कंपनी ने कहा है कि 1 जुलाई, 2021 से उसके सभी दोपहिया वाहन 3,000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से की जाएगी। बता दें कि यह कंपनी की इस साल की तीसरी कीमत वृद्धि है। इस साल कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में वाहनों की कीमत में इजाफा किया था।

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने (मई 2021) 183,044 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि मई 2020 में कंपनी ने 112,682 यूनिट्स की बिक्री की थी। साल-दर-साल के हिसाब से हीरो की बिक्री 62.44 प्रतिशत तक बढ़ी है, हालांकि अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी ने कम बिक्री की है।

आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में कंपनी ने 372,285 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। हीरो ने मई 2021 में 1,78,076 मोटरसाइकिल और 4,338 स्कूटर्स की बिक्री की है। वहीं, अप्रैल 2021 में 3,39,329 यूनिट मोटरसाइकिल और 32,956 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री की थी।

Hero Motocorp का कहना है कि मई 2021 में बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, क्योंकि देश में Coronavirus के प्रसार में वृद्धि को देखते हुए प्लांट का संचालन बंद हो गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp to hike prices of motorcycles and scooters from 1st July. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 22, 2021, 19:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X