Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर से वाहन कंपनियां चिंतित हैं। देश की सबसे बड़ी बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने कोरोना वायरस की चिंताओं के चलते अपने सभी प्लांट और रिसर्च सेंटर को 22 अप्रैल से चार दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देश में अपने सभी निर्माण संयंत्रों को बंद रखेगी।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

कंपनी ने बताया है कि प्लांट के बंद रहने से वाहनों का उत्पादन चार दिनों तक बाधित रहेगा। कंपनी ने बताया है कि अस्थायी बंद का उपयोग निर्माण संयंत्र में आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए किया जाएगा। वहीं, कॉर्पोरेट कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी जा रही है।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

कंपनी ने दावा है किया है कि इस निर्णय से मोटरसाइकिल और स्कूटर की मांग को पूरा करने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी। प्लांट बंद रहने पर उत्पादन की कमी को आने वाले महीनों में पूरा किया जाएगा।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत के लिए चिंता का विषय बन गई है। देश के कई शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सा व्यवस्था तनाव में है। दिल्ली और मुंबई समेत कई बड़े शहरों में में कर्फ्यू और तालाबंदी की गई है। इन शहरों में लोगों को घर से बहार न निकलने की सलाह दी जा रही है।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

हीरो मोटोकॉर्प अपने कर्मचारियों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान भी चला रही है। हीरो मोटोकॉर्प अपने समूह की अन्य कंपनियों जैसे हीरो फिनकॉर्प, हीरो फ्यूचर एनर्जी, रॉकमैन इंडस्ट्रीज, हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स और एजी इंडस्ट्रीज में भी टीकाकरण पहल की शुरुआत की है।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

इस टीकाकरण अभियान में हीरो मोटोकॉर्प के 80,000 से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवायेगी। कंपनी अपने सभी डीलरशिप पर अनिवार्य टीकाकरण अभियान चला रही है। सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित कोरोना वैक्सीन के दो खुराक लगाए जा रहे हैं।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

टीकाकरण अभियान में पहले ऐसे कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। बता दें कि देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये की सहायता राशि दान की थी। इस राशि में 50 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में जमा की गई थी जबकि 50 प्रतिशत राशि का खर्च देश भर में चलाए जा रहे रहत अभियान में खर्च किया गया था।

Hero Motocorp To Halt Production: कोरोना महामारी के चलते हीरो मोटोकाॅर्प अस्थायी तौर पर उत्पादन करेगी बंद

पिछले साल कोरोना महामारी के विरुद्ध चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के तहत कंपनी ने 23 लाख मील पैकेट, 37, 805 राशन किट, 37,700 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 45 लाख से अधिक फेस मास्क और 57,000 से ज्यादा पीपीई किट का वितरण किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp to halt manufacturing temporarily for four days amid corona pandemic. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 9:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X