Just In
- 58 min ago
Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द
- 1 hr ago
Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास
- 2 hrs ago
SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी
- 2 hrs ago
2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च
Don't Miss!
- News
ममता बनर्जी के प्रचार पर लगाए गए बैन पर बोले संजय राउत, स्टालिन- भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग
- Sports
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार की जबरदस्त वापसी, बने ICC प्लेयर आफ दम मंथ
- Finance
PNB : Business करने की दे रहा Free ट्रेनिंग, सीखें और करें तगड़ी कमाई
- Education
CBSE Board Exam 2021 Postpone Live Updates: CM केजरीवाल का केंद्र से आग्रह,CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 स्थगित करें
- Movies
'सभी सुपरस्टार्स फेक एक्टिंग करते हैं'- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दे डाला इतना बड़ा बयान!
- Lifestyle
स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के बाद गर्भधारण इतना नहीं है आसान, जानिए
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Hero Motocorp Sales Dec 2020: हीरो ने दिसंबर में की 4.47 लाख टू-व्हीलर की बिक्री, देखें आंकड़े
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जनवरी को अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में हीरो ने 5.02 प्रतिशत बढ़त के साथ कुल 4,47,335 टू-व्हीलर की बिक्री की है। वहीं, 2019 में इसी महीने कंपनी ने कुल 4,24,845 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। बाइक की बिक्री की बात करें तो, दिसंबर 2020 में कंपनी ने 4,15,099 बाइक बेचे हैं। बाइक की बिक्री में 2.84 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

स्कूटरों की बात की जाए तो, दिसंबर 2020 में 51.91 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 32,236 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की गई है। वहीं, 2019 में इसी महीने 21,220 यूनिट स्कूटर बेचे गए थे। हीरो ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के तीसरे तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी ने 18.45 लाख वाहनों की बिक्री की है।

हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री देखी जाए तो, दिसंबर 2020 में 3.16 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ घरेलू बिक्री 4,25,033 यूनिट की रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4,12,009 वाहन बेचे गए थे।
MOST READ: राॅयल एनफील्ड ने दिसंबर में बेचे 65,492 टू-व्हीलर, बिक्री 35% बढ़ी

वहीं, वित्तीय वर्ष 2019-20 के इसी तिमाही में हीरो ने 15.41 लाख वाहन बेचे थे। आंकड़ों के मुताबिक बीते तिमाही में 19.7 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है। हालांकि नवंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर में बिक्री घाटी है। कंपनी ने नवंबर 2020 में 541,437 यूनिट टू-व्हीलर बेचे थे।

हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि कंपनी नए साल से सभी टू-व्हीलर मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी मॉडल के अनुसार कीमत में वृद्धि करेगी, बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2021 से लागू किया गया है। हीरो ने बताया है कि समय से साथ लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमत में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है।
MOST READ: यामाहा ने बीते माह बेचे 39,224 वाहन, 33% की हुई बढ़ोत्तरी

कंपनी ने कहा कि बाइक निर्माण में लगने वाले स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और कई अन्य उपकरणों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण लागत में इजाफा हुआ है।

कंपनी ने बताया कि डीलरों को कीमत में बढ़ोतरी की संबंधित सूचना दे दी गई है। टू-व्हीलर मॉडलों में 1,500 रुपये तक की अधिकतम वृद्धि की गई है जिसे मॉडल के अनुसार निर्धारित किया गया है।

कंपनी की बिक्री प्री-कोविड स्तर के आगे चली गयी है। कंपनी की बिक्री लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार बढ़ रही है। भारत में त्योहारी सीजन की वजह से भी बिक्री बेहतर हो रही है। कंपनी नवंबर महीने में भी सबसे अदिक दोपहिया बेचने वाली कंपनी बनी है। फेस्टिव सीजन के दौरान हीरो सबसे अधिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी भी बन गई थी।

हीरो 100 सीसी और 125 सीसी के मोटरसाइकिल सेगमेंट में अग्रणी निर्माता है। कंपनी सबसे अधिक बिकने वाले 100 सीसी मॉडलों में हीरो स्प्लेंडर प्लस और एचएफ डीलक्स है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि वह उत्पादन व सप्लाई को बेहतर कर रही है ताकि बढ़ते डिमांड को पूरा किया जा सके।

कंपनी ने रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम को 350 रुपये की वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर लॉन्च किया है। रोड साइड असिस्टेंस का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को 24x7 सेवा प्रदान की जाएगी। यानि अब अगर आपकी बाइक कहीं भी खराब हो जाए तो हीरो की रोड साइड असिस्टेंस सेवा से आप अपनी बाइक ठीक करवा सकते हैं।