Hero Motocorp Sales April: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2021 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। हीरो ने अप्रैल महीने में 3.72 लाख यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि कोविड की वजह से प्लांट व शोरूम बंद रखे गये थे जिस वजह से बिक्री में कमी आई है। कंपनी प्लांट को अब 9 मई तक बंद रखने वाली है और 10 मई से फिर से ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

कंपनी ने कुल 3,72,285 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल अप्रैल में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था और वाहनों की बिक्री शून्य रही थी, ऐसे में इस साल आंकड़ों को पिछले साल से तुलना करना सही नहीं होगा। इस दौरान ना वाहन का उत्पादन किया गया था और ना ही डीलरों को भेजा गया था।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

हीरो ने अप्रैल की बिक्री में कमी का कारण देश में कोविड के दूसरे वेव से कई मुख्य बाजारों में लगे लॉकडाउन को बताया है। बतातें चले कि देश के कई राज्यों ने अप्रैल के शुरुआत से ही लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी बंदिशे लगाना शुरू कर दिया था, जिस वजह से वाहन बिक्री प्रभावित हुई है।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

हीरो ने अप्रैल में 3,39,329 यूनिट दोपहिया व 32,956 यूनिट स्कूटर की बिक्री की है। इसमें घरेलू बाजार में 3,42,614 यूनिट में बेचे गये हैं तथा 29,671 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। मार्च 2021 के मुकाबले बिक्री में कमी आई है।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

इसके साथ ही लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी देश भर में अपने उत्पादन प्लांट, नीमराणा स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर व जयपुर स्थित आरएंडडी फैसलिटी को अगले और 6 दिनों तक यानि 9 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। प्लांट में काम 10 मई से फिर से शुरू किया जाएगा।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

हीरो ने 22 अप्रैल से 1 मई तक चरणबध्द तरीके से अपने प्लांट को बंद किया था ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। वर्तमान में कंपनी ने अपने सभी कॉर्पोरेट ऑफिस में भी वर्क फ्रॉम होम नीति अपनाया है और सिर्फ चुनिंदा कर्मचारी ही ऑफिस आ रहे हैं।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

कंपनी ने बताया कि वह वर्तमान में स्थिति को मोनिटर कर रही है और अब इस तिमाही के बचे हुए महीनों में प्रोडक्शन में जो कमी आई है उसे उबरने की कोशिश करेगी। हीरो ने हाल ही में हार्ले डेविडसन के 2021 मॉडल्स को लाया है।

Hero Motocorp Sales April 2021: हीरो ने अप्रैल में बेचीं 3.72 लाख दोपहिया वाहन, 9 मई तक रखेगी प्लांट बंद

कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत के लिए चिंता का विषय बन गई है। देश के कई शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सा व्यवस्था तनाव में है। दिल्ली और मुंबई समेत कई बड़े शहरों में में कर्फ्यू और तालाबंदी की गई है। इन शहरों में लोगों को घर से बहार न निकलने की सलाह दी जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp Sales 3.72 Lakh Two Wheelers In April 2021. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X