Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, जानें

हीरो मोटोकॉर्प ने देश में वर्चुअल शोरूम लॉन्च कर दिया है, कंपनी इसके माध्यम से ग्राहकों के डिजिटल खरीदी अनुभव को बेहतर करने वाली है। देश में अधिकतर हिस्सों में कोविड के संक्रमण को देखतें हुए कंपनी ने यह नया कदम लाया है, अब वर्चुअल शोरूम के माध्यम से ग्राहक कंपनी की मॉडल्स को खोज, देख व खरीद सकते हैं।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

इसके तहत प्रोडक्ट व स्पेस का 360 डिग्री नजारा ले सकते हैं, जिसकी मदद से ग्राहक आसानी से दोपहिया के डिजाईन, फीचर्स व तकनीकी जानकारी ले सकते हैं। कंपनी ने इस वर्चुअल शोरूम में अपने सभी दोपहिया मॉडल्स को उपलब्ध कराए हैं।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

इसे कंपनी की वेबसाईट पर जाकर वर्चुअल शोरूम का अनुभव ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से ग्राहक घर बैठे ही फिजिकल शोरूम का मजा ले सकते हैं। ग्राहक वहां पर जाकर 'रिक्वेस्ट कॉल बैक' पर भी क्लिक कर सकते हैं, साथ ही वहां पर सीधे खरीदने का विकल्प दिया गया है।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

इस फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले वर्चुअल शोरूम का माहौल देगा। इस वर्चुअल शोरूम में कंपनी 9 प्रोडक्ट पेश करने वाली है जिसे हीरो के ई-कमर्शियल पोर्टल - ईशॉप से खरीदा जा सकता है। यहां पर सभी मॉडल को खरीदा जा सकता है।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

बात करें हीरो प्रोडक्ट कांफिगरेटर की तो यह सभी प्रोडक्ट के फीचर्स, रंग, वैरिएंट का 3डी अनुभव प्रदान करता है। इसके एक्सेसरीज कांफिगरेटर आपके चुनिंदा वाहन में अतिरिक्त एक्सेसरीज का अनुभव प्रदान करता है। आपके वैरिएंट व लोकेशन के चुनाव पर वाहन की कीमत अपडेट होती है।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

इसके बाद हीरो के ईशॉप पर जाकर वाहन को खरीदा जा सकता है। इसके बाद बात करें ऑगमेंटेड रियलिटी की तो यह हीरो प्रोडक्ट कांफिगरेटर या वर्चुअल शोरूम का अनुभव प्रदान करता है, यह ग्राहक व पेज विजिटर को प्रोडक्ट का बेहतर अनुभव प्रदान करने में मदद करता है।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

साथ ही यह वाहन के वातावरण के हिसाब से विजुअल बदल देता है। यह एआर आईओएस व एंड्राइड डिवाइस को सपोर्ट करता है, ग्राहकों को किसी एप्प को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Hero Motocorp Launches Virtual Showroom: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम, अब घर बैठे ले सकेंगे शोरूम का अनुभव

हाल ही में कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्लेटफॉर्म "Hero WeCare" के तहत, हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड के हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल के साथ अपनी कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए साझेदारी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp Launches Virtual Showroom. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X