कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को हरिद्वार में कोविड -19 प्रभावित 60 परिवारों के लिए एक नया सहायता कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्लेटफॉर्म "हीरो वीकेयर" के तहत कंपनी उन बच्चों को सहायता प्रदान करेगी जिन्होंने अपने माता-पिता या अभिभावकों में से एक या दोनों को खो दिया है, या जिन महिलाओं ने अपने जीवनसाथी को खो दिया है।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

इसके अलावा कंपनी 50 महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक कौशल विकास योजना भी शुरू कर रही है, ताकि उन्हें लंबे समय में रोजगार योग्य और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। यह पहल उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने और बेहतर आजीविका प्राप्त करने के लिए अपने आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करेगी।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

कंपनी कोरोना महामारी के प्रभावित 10 बच्चों की शैक्षिक और पोषण संबंधी आवश्यकताओं के लिए मासिक भत्ता भी प्रदान करेगी। यह उन बच्चों के लिए होगा जिन्होंने महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो दिया है। बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड सरकार को 13 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की है।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

हीरो बढ़ाएगी वाहनों की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 20 सितंबर से अपने सभी बाइक व स्कूटर मॉडलों की कीमत में वृद्धि करेगी। वाहनों के मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि निर्माण लागत बढ़ने के कारण कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

बाइक निर्माता के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री बेहतर रहने वाली है। कंपनी की पिछले महीने की बिक्री को देखें तो, बीते अगस्त महीने में हीरो मोटरकॉर्प की बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने इसका कारण कोविड-19 महामारी को बताया है।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

हीरो की बिक्री घटी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री की बात करें तो, पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,53,879 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 5,84,456 यूनिट के मुकाबले 22 फीसदी कम हैं। कंपनी ने अगस्त 2021 में 1,30,577 यूनिट कम वाहनों की बिक्री की है। कंपनी की कुल बिक्री का 90 प्रतिशत हिस्सा Hero Motocorp की मोटरसाइकिल से आया है।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस सेगमेंट में एक नया उत्पाद लॉन्च कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने हाल ही में कंपनी की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और महिलाओं के लिए Hero Motocorp बनी सहारा, शुरू की विषेश योजना

बताते चलें कि होंडा मोटरसाइकिल्स से अलग होने के बाद इस साल हीरो मोटोकॉर्प अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। कंपनी का मानना है कि आने वाले त्योहारों के कारण लोग नए वाहनों को खरीदने के प्रति ज्यादा उत्साहित होंगे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लगाई गई पाबंदियों के चलते भारत में वाहन बाजार अस्त-व्यस्त रहा और लगभग सभी कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp launches covid 19 support program in haridwar details
Story first published: Saturday, September 18, 2021, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X