Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

देश की सबसे बड़ी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में लगातार अपने ने उत्पादों को उतार रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी कुछ बाइक्स और स्कूटर के 100 मिलियन एडिशन को बाजार में उतारा था। अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर का एक नया वर्जन बाजार में उतारा है।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 के ‘प्लैटिनम' वर्जन को लॉन्च कर दिया है। हीरो ने डेस्टिनी 125 प्लैटिनम को 72,050 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस नए प्लैटिनम वर्जन को नए डिजाइन और थीम एलीमेंट्स के साथ पेश किया है।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बता दें कि हीरो के पोर्टफोलियो में 125 सीसी सेगमेंट में पहले से ही मैस्ट्रो 125 और प्लेजर प्लस जैसी स्कूटर मौजूद है और अब कंपनी ने नई डेस्टिनी 125 के प्लैटिनम वर्जन को बाजार में उतार कर अपने स्कूटर पोर्टफोलियो में और विस्तार किया है।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स दिए हैं, इनमें सिग्नेचर एलईडी गाइड लैंप, प्रीमियम बैजिंग, नए ब्लैक एंड क्रोम थीम के साथ शीट मेटल बॉडी दी गई है, जिसकी मदद से नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम विभिन्न ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी एंड ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के हेड, मालो ले मेस्सोन ने कहा, "डेस्टिनी 125, 125 सीसी सेगमेंट में एक प्रमुख स्कूटर है और अपनी लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों से प्रशंसा प्राप्त की है। नए प्लैटिनम वर्जन के साथ, हम डेस्टिनी पोर्टफोलियो में एक बेहतर विकल्प जोड़ रहे हैं।"

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

उन्होंने कहा कि "हीरो प्लेजर प्लस प्लैटिनम वर्जन पर भारी प्रतिक्रिया के आधार पर, हमें विश्वास है कि डेस्टिनी 125 प्लैटिनम वर्जन को भी ग्राहकों द्वारा बेहद पसंद किया जाएगा।" कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई डेस्टिनी 125 प्लैटिनम में बीएस एक्ससेंस टेक्नोलॉजी के साथ 125 सीसी का बीएस6 उत्सर्जन आधारित इंजन लगाया गया है। इस इंजन में कंपनी ने प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम 9 बीएचपी पावर व 5,500 आरपीएम पर 10.4 एनएम टॉर्क देता है।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

डेस्टिनी 125 प्लैटिनम में कम्फर्ट और ईंधन-दक्षता के लिए हीरो की सहज और पेटेंट आई3एस (आइडल स्टॉप स्टार्ट तकनीक) की सुविधा दी गई है। है। इसके अलावा इसमें डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Hero Destini 125 Platinum Launched: नई हीरो डेस्टिनी 125 प्लैटिनम हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

कंपनी ने स्टाइलिंग के लिए नई डेस्टिनी 125 प्लैटिनम में क्रोम हैंडल बार एंड और नए क्रोम मिरर दिए हैं। इसके साथ क्रोम मफलर प्रोटेक्टर व क्रोम फेंडर स्ट्राइप शैली दी गई है। प्रीमियम 3डी लोगो प्लैटिनम बैजिंग, प्लैटिनम हॉट स्टैम्पिंग के साथ कलर सीट दी गई है। इसे नए मैट ब्लैक कलर के साथ ब्राउन इनर पैनल्स और एक सफेद रिम टेप के साथ पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp Launched New Destini 125 Platinum Edition At Rs 72,050 Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 23, 2021, 18:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X