Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

अप्रैल महीने के शुरूआत के साथ ही वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने वाहन की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने व्हीकल लाइनअप में एक्सपल्स सीरीज और एक्सट्रीम मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

बताया जा रहा है कि इन बाइक्स की कीमत तकरीबन 3,000 रुपये तक बढ़े हैं। जानकारी के अनुसार नई हीरो एक्सपल्स 200 की कीमत 1,18,230 रुपये हो गई है, वहीं एक्सपल्स 200टी के लिए ग्राहकों को अब 1,15,800 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा हीरो एक्सट्रीम 200एस की शुरूआती कीमत 1,20,214 रुपये कर दी गई है।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

हीरो ने इन बाइक्स की कीमत में इजाफा के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया है। हीरो एक्सपल्स बाइक्स में 199.6 सीसी की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि 18.01 बीएचपी का पॉवर और 16.15 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

कंपनी ने कीमत बढ़ाने का कारण वाहनों के निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल की बढ़ती कीमत को बताया था। हालांकि, ग्राहकों पर इसका कम असर पड़े इसके लिए कंपनी ने कॉस्ट-सेविंग प्रोग्राम को बेहतर कर दिया है। हीरो के अलावा यामहा और बजाज ऑटो ने भी वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

हीरो एक्सपल्स रेंज की बाइक्स में एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट के साथ स्पोर्टी ऑफरोड डिजाइन दिया गया है। हीरो ने एक्सपल्स रेंज में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। वहीं इसे बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस (ABS) भी लगाया गया है।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

वहीं नई हीरो एक्सट्रीम 200एस करिज्मा के बंद होने के बाद कंपनी की एकमात्र फुल फेयर्ड बाइक है। इस बाइक में अब कंपनी एक्ससेंस (Xsense) तकनीक का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में 200 सीसी का आयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो कि 17 बीएचपी का पॉवर और 16.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2021 के बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं। कंपनी ने मार्च 2021 में 5.77 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 3.34 लाख यूनिट के मुकाबले 72 प्रतिशत अधिक हैं। कंपनी का कहना है कि बीएस6 मानक अपडेट व देशभर में लॉकडाउन की वजह से पिछले साल बिक्री प्रभावित हुई थी।

Hero Hikes 200cc Bikes Price: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च महीने में अब तक की सबसे अधिक वाहनों का निर्यात किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2021 में 32,617 यूनिट की बिक्री की है जो कि मार्च 2020 के 17,962 यूनिट के मुकाबले 82 प्रतिशत अधिक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp increases price of Xpulse 200, Xpulse 200T and Xtreme 200S by Rs 3,000. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 5, 2021, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X