हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली के जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 50 बेड वाले कोविड-19 वार्ड का उद्घाटन किया है। इस वार्ड को तैयार करने में पीपल-टू-पीपल हेल्थ केयर फाउंडेशन ने हीरो मोटोकॉर्प का सहयोग किया। वार्ड का उद्घाटन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, सत्येंद्र जैन ने किया।

हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

अप्रैल 2021 में, जब महामारी अपने चरम पर थी, तब हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड के हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल के साथ भागीदारी की ताकि शहर की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत किया जा सके। कंपनी ने तेजी से प्रतिक्रिया करने वाली टीमों और अन्य आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे का समर्थन किया।

हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

कंपनी ने मिशन को हरिद्वार में कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए तत्काल योजनाओं को लागू करने में भी मदद की। हीरो ने हरियाणा के धारूहेड़ा और उसके आसपास के सात अस्पतालों, उत्तराखंड के चार अस्पतालों, हरियाणा के गुरुग्राम में चार अस्पतालों, जयपुर के तीन अस्पतालों और राजस्थान और गुजरात के एक-एक अस्पताल में अपने दोपहिया वाहन उपलब्ध कराए।

हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

हीरो ने दिल्ली और हरियाणा के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर का भी योगदान दिया। कंपनी ने विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य और फ्रंट-लाइन कर्मियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पीपीई किट दान किए। कंपनी का कहना है कि वह COVID-19 से लड़ने और स्थानीय अस्पतालों, राज्य सरकारों और संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी।

हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

हीरो मोटोकॉर्प ने लाॅन्च किए नए वाहन

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक ग्लैमर 125 के एक्स-टेक वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह बाइक 78,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। स्टैंडर्ड ग्लैमर के मुकाबले ग्लैमर एक्स-टेक प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश की गई है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

कंपनी ने अपनी पॉपुलर स्कूटर मेस्ट्रो एज को भी नए अवतार में लॉन्च किया है। हीरो मेस्ट्रो एज में नए रंग विकल्पों के साथ एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 72,250 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है।

हीरो मोटोकाॅर्प ने दिल्ली में कोविड-19 वार्ड का किया उद्घाटन, मरीजों के लिए 50 बेड होंगे उपलब्ध

बता दें कि कंपनी ने 1 जुलाई, 2021 से अपने सभी मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की है। इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमत में मार्च 2021 में बढ़ोत्तरी की थी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमत में तेजी के कारण वाहनों की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp inaugurates 50 bed covid-19 ward. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 24, 2021, 19:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X