Hero Motocorp ने कोरोना के बीच ग्राहकों को दी राहत, फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 2 महीने बढ़ाया

कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के मद्देनजर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने वाहनों पर मिलने वाली फ्री सर्विस और वारंटी (Free Service and Warranty) को दो महीने तक के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को एक बयान में कंपनी ने बताया कि ऐसे वाहन जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की अवधि लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो रही है उन्हें अगले 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

Hero Motocorp ने कोरोना के बीच ग्राहकों को दी राहत, फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 2 महीने बढ़ाया

31 जुलाई तक बढ़ी वारंटी

कंपनी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से हीरो की बाइक्स और स्कूटर पर मिलने वाली फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह उन वाहनों पर लागू होगा जिनकी वारंटी अवधि 1 अप्रैल से 31 मई के बीच समाप्त हो रही है।

Hero Motocorp ने कोरोना के बीच ग्राहकों को दी राहत, फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 2 महीने बढ़ाया

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प से पहले यामाहा और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स भी वारंटी और फ्री सर्विस अवधि को बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुग्राम, धरुहेरा और हरिद्वार के निर्माण संयंत्र में 17 मई से उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कोरोना महामारी के प्रकोप से चलते 22 अप्रैल से 16 मई तक अपने सभी संयंत्रों को बंद कर दिया था।

Hero Motocorp ने कोरोना के बीच ग्राहकों को दी राहत, फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 2 महीने बढ़ाया

कंपनी कर रही है कोरोना मरीजों की मदद

देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कोविड-19 राहत प्रयासों को तेज कर दिया है। कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्लेटफॉर्म "Hero WeCare" के तहत, हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड के हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल के साथ अपनी कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए साझेदारी की है।

Hero Motocorp ने कोरोना के बीच ग्राहकों को दी राहत, फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 2 महीने बढ़ाया

इस पहल के तहत, कंपनी इस समय हरियाणा के धारूहेड़ा और उसके आसपास के सात अस्पतालों, उत्तराखंड के चार अस्पतालों, हरियाणा के गुरुग्राम में चार अस्पतालों, जयपुर के तीन अस्पतालों, और एक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए अपने दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है। कंपनी राजस्थान के अलवर और गुजरात के हलोल में भी सुविधा प्रदान कर रही है।

Hero Motocorp ने कोरोना के बीच ग्राहकों को दी राहत, फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 2 महीने बढ़ाया

इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली और हरियाणा के कुछ अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का भी योगदान दिया है। कंपनी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोग के लिए विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को पीपीई किट दान कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp extended free service and warranty period for two months amid second wave of coronavirus. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X