अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp अपने नए Electric 2-Wheeler वाहनों की एक रेंज पर काम कर रही है। अब कंपनी की आगामी Electric Scooter के बारे ताजा जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार Hero अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुड़गांव-स्थित 2-Wheeler निर्माता कंपनी साल 2022 के जनवरी-मार्च यानी पहली तिमाही में अपना एक नया उत्पाद लॉन्च करके ईवी सेगमेंट में अपनी शुरुआत करने वाली है। हालांकि फिलहाल इस उत्पाद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

माना जा रहा है कि यह एक Electric Scooter ही होगा, क्योंकि अब ज्यादातर दोपहिया निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि Hero Motocorp ने कुछ साल पहले ही अपनी Duet और Maestro के Electric वर्जन को पेश किया था।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा जताई जा रही है कि Hero इन स्कूटरों में से एक को अगले साल अपनी आधिकारिक शुरुआत के तौर पर पेश कर सकती है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि अगले साल कंपनी एक नया डिजाइन और नया ब्रांड भी पेश कर सकती है।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero Motocorp ने हाल ही में ताइवान की एक कंपनी Gogoro के साथ हाथ मिलाया है, जो कई देशों में हजारों बैटरी-स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना कर चुकी है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अगले कुछ सालों में एक स्वैपेबल बैटरी ईवी भी लॉन्च कर सकती है।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन के बढ़ते ट्रेंड को ध्यान में रखते इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस क्षेत्र में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है, ऐसे में पहले से ईवी चार्जिंग पर काम कर रही है ताकि ग्राहकों को एक आसान सोल्यूशन उपलब्ध कराया जा सके।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

हीरो ने गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को भारत में लाने के लिए कंपनी से हाथ मिलाया है, साथ ही डिटैचेबल बैटरी तकनीक के माध्यम से ईवी डेवलप भी करने वाली है। अभी बिजनेस मॉडल के बारें में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया गया है कि गोगोरो के चार्जिंग सिस्टम को हीरो के चार्जिंग सिस्टम के रूप में बनाया जा सकता है।

अगले साल Hero Motocorp बाजार में पेश कर सकती है अपनी पहली Electric Scooter, जानें

हीरो भारतीय बाजार में ईवी लाने की योजना में तेजी ला रही है और गोगोरो के साथ साझेदारी इस काम में और भी तेजी लाएगी। हीरो की इस ईवी योजना पर एक अलग टीम काम कर रही है, जिसे 2 साल पहले तैयार किया गया था।

Source: Money Control

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp Could Launch Its First Electric Scooter Next Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X