हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने के लिए गोगोरो बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी ने दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प और बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी में लीडर गोगोरो को एक साथ ला दिया है। बता दें कि गोगोरो शहरी इलाकों में बैटरी स्वैपिंग और स्मार्ट मोबिलिटी इनोवेशन प्रदान करती है।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

दोनों कंपनियां भारत में गोगोरो की अग्रणी बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म को लाने के लिए एक बैटरी स्वैपिंग जॉइंट वेंचर स्थापित करेंगी और भविष्य में गोगोरो नेटवर्क पर चलने वाली हीरो-ब्रांडेड इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास पर काम करेंगी।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

इस साझेदारी पर हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डा. पवन मुंजाल ने कहा, " गोगोरो के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी हमारे फ्यूचर मोबिलिटी विजन के अनुरूप है, जिसे हम अपने मिशन के माध्यम से जीवंत कर रहे हैं। यह साझेदारी एक बड़ा मील का पत्थर है। हीरो मोटोकॉर्प दुनियाभर में टू- व्हीलर बाजार का नेतृत्व करती है। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरह कदम बढ़ाते हुए ताइवान के बैटरी स्वैपिंग बिजनेस मॉडल को भारत में लागू करेगी, जिसमे गोगोरो का नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

उन्होंने आगे बताया कि इस साझेदारी से कंपनी के जयपुर और जर्मनी स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को तकनीकी सहायता भी मिलेगी। हीरो और गोगोरो की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता भारत और दुनिया भर में स्मार्ट, सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को गति देने के लक्ष्य पर केंद्रित है।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

उन्होंने बताया कि इस नई साझेदारी के साथ, हम पहले भारत में फिर दुनियाभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उत्पाद पेश करेंगे। गोगोरो नेटवर्क एक कुशल बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म है जिसे फ्रॉस्ट एंड सुलिवन ने ग्लोबल स्वैपेबल बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट के लिए 2020 कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड के साथ मान्यता दी थी।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

गोगोरो नेटवर्क 3,75,000 से अधिक राइडर और 2,000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के साथ प्रतिदिन 2,64,000 से ज्यादा बैटरी स्वैप करता है। कंपनी अबतक 10.74 करोड़ से ज्यादा बार बैटरी स्वैप कर चुकी है।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी प्लांट और रिसर्च सेंटर को 22 अप्रैल से चार दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

हीरो मोटोकॉर्प ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देश में अपने सभी निर्माण संयंत्रों को बंद रखेगी।

Hero Motocorp Gogoro Partnership: हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से की साझेदारी, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन

कंपनी ने बताया है कि प्लांट के बंद रहने से वाहनों का उत्पादन चार दिनों तक बाधित रहेगा। कंपनी ने बताया है कि अस्थायी बंद का उपयोग निर्माण संयंत्र में आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए किया जाएगा। वहीं, कॉर्पोरेट कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp announces partnership with Gogoro battery swapping platform. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X